Advertisment

ये क्या: महाकाल के लड्डू बनाने वाली चख ली दाल, मचा बवाल तो BJP नेता ने दी ये सफाई

Ujjain Mahakal Mandir: ये क्या, महाकाल के लड्डू बनाने वाली चख ली दाल, वीडियो वायरल पर मचा बवाल तो BJP नेता ने दी ये सफाई

author-image
Preetam Manjhi
9m2oCTWO-Ujjain-Mahakal-Mandir

Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के विश्व प्रसिध्द बाबा महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में लड्डू प्रसादी को झूठा करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक बीजेपी नेता (BJP Leader) पर लड्डू के लिए पिसी जाने वाली दाल को झूठा करने का आरोप लगाया है और इसे शर्मनाक बताया है। वहीं इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर मंदिर के मुद्दे को लेकर राजनीति का आरोप लगाया और सफाई दी।

Advertisment

लड्डू प्रसादी का निरीक्षण करने पहुंचे थे महामंत्री

आपको बता दें कि 27 सितंबर (शुक्रवार) को महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) के पास एक हादसे का जायदा लेने के बाद प्रदेश प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल 28 सितंबर (शनिवार) को मंदिर पहुंचे थे।

यहां (Ujjain Mahakal Mandir) उन्होंने बीजेपी जिला महामंत्री संजय अग्रवाल और नगर निम सभापति कलावति यादव के साथ चिंतामण क्षेत्र में स्थित लड्डू प्रसादी यूनिट (Laddu Prasadi Unit) का निरीक्षण किया था। यहां उन्हें सहायक प्रशासक और यूनिट प्रभारी पीयूष त्रिपाठी ने प्रसाद बनाने की प्रोसेस बताई थी।

Ujjain-Mahakal-Mandir

दाल को 2 बार चखा और वापस चक्की में फैका

इस दौरान मंदिर प्रशासन (Mahakal Temple Administration) ने निरीक्षण का वीडियो कवरेज किया था। वीडियो में देखा जा रहा है कि संजय अग्रवाल दाल पीसने वाले कर्मचारी से प्रसाद बनाने वाली दाल को अपने हाथ में लेते हैं। दो बार चखने के बाद बची हुई दाल को वापस चक्की में फेंक देते हैं।

Advertisment

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद का कारण बन गया है। जानकारी के मुताबिक, तिरुपति मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) के लड्डू प्रसाद में मिलावट के मामलो को सामने आने के बाद मंत्री टेटवाल ने यहां लड्डू प्रसादी यूनिट का दौरा किया था।

ये खबर भी पढ़ें: खाद की कालाबाजारी करने पर लगेगा NSA: अब मंत्री विधायक की मौजूदगी में होगा खराब फसलों के नुकसान का आंकलन

Ujjain-Mahakal-Mandir<br />

कांग्रेस ने ये कहा

पूरे घटनाक्रम का वीडयो कांग्रेस नेता और सहकारी बैंक के पूर्व प्रशासक अजीत सिंह ने साझा करते हुए ये आरोप लगाया है कि जिस दाल से बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal Mandir) को अर्पित किए जाने वाले लड्डुओं को बनाया जाता है, उसे क्वालिटी चेक करने के नाम पर चखना और फिर उसी हाथ से झूठा करके चक्की में डालना बेहद शर्मनाक है। ये काम श्रद्धालुओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840331201581568401

बीजेपी नेता ने दी ये सफाई

कांग्रेस के आरोप लगाने के बाद बीजेपी जिला महामंत्री (BJP District General Secretary) संजय अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि वे दाल के व्यापारी हैं और दाल की गुणवत्ता चेक करने के लिए उन्होंने मुंह में लिया था। दाल को चखने के बाद चक्की में नहीं फेंकी। उन्होने मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) को राजनीति से जोड़ने से दूर रखने के लिए कांग्रेस से आग्रह किया। इसके साथ ही कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: शरिया के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची हुस्ना: Shariya Act को बताया असंवैधानिक, बेटी को नहीं मिला प्रॉपर्टी में बराबरी का हक

hindi news bhopal news MP news madhya pradesh news ujjain news उज्जैन महाकाल मंदिर ujjain mahakal temple ujjain temple एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर उज्जैन खबर उज्जैन मंदिर bjp leader tasted the dal used to make laddus congress accused of making false prasad ujjain mahakal temple news बीजेपी नेता ने चखी लड्डू बनाने वाली दाल कांग्रेस ने लगाया झूठा प्रसाद करने का आरोप उज्जैन महाकाल मंदिर खबर मध्यप्रदेश खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें