Ujjain Mahakal Mandir: उज्जैन के विश्व प्रसिध्द बाबा महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में लड्डू प्रसादी को झूठा करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक बीजेपी नेता (BJP Leader) पर लड्डू के लिए पिसी जाने वाली दाल को झूठा करने का आरोप लगाया है और इसे शर्मनाक बताया है। वहीं इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर मंदिर के मुद्दे को लेकर राजनीति का आरोप लगाया और सफाई दी।
लड्डू प्रसादी का निरीक्षण करने पहुंचे थे महामंत्री
आपको बता दें कि 27 सितंबर (शुक्रवार) को महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) के पास एक हादसे का जायदा लेने के बाद प्रदेश प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल 28 सितंबर (शनिवार) को मंदिर पहुंचे थे।
यहां (Ujjain Mahakal Mandir) उन्होंने बीजेपी जिला महामंत्री संजय अग्रवाल और नगर निम सभापति कलावति यादव के साथ चिंतामण क्षेत्र में स्थित लड्डू प्रसादी यूनिट (Laddu Prasadi Unit) का निरीक्षण किया था। यहां उन्हें सहायक प्रशासक और यूनिट प्रभारी पीयूष त्रिपाठी ने प्रसाद बनाने की प्रोसेस बताई थी।
दाल को 2 बार चखा और वापस चक्की में फैका
इस दौरान मंदिर प्रशासन (Mahakal Temple Administration) ने निरीक्षण का वीडियो कवरेज किया था। वीडियो में देखा जा रहा है कि संजय अग्रवाल दाल पीसने वाले कर्मचारी से प्रसाद बनाने वाली दाल को अपने हाथ में लेते हैं। दो बार चखने के बाद बची हुई दाल को वापस चक्की में फेंक देते हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद का कारण बन गया है। जानकारी के मुताबिक, तिरुपति मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) के लड्डू प्रसाद में मिलावट के मामलो को सामने आने के बाद मंत्री टेटवाल ने यहां लड्डू प्रसादी यूनिट का दौरा किया था।
ये खबर भी पढ़ें: खाद की कालाबाजारी करने पर लगेगा NSA: अब मंत्री विधायक की मौजूदगी में होगा खराब फसलों के नुकसान का आंकलन
कांग्रेस ने ये कहा
पूरे घटनाक्रम का वीडयो कांग्रेस नेता और सहकारी बैंक के पूर्व प्रशासक अजीत सिंह ने साझा करते हुए ये आरोप लगाया है कि जिस दाल से बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal Mandir) को अर्पित किए जाने वाले लड्डुओं को बनाया जाता है, उसे क्वालिटी चेक करने के नाम पर चखना और फिर उसी हाथ से झूठा करके चक्की में डालना बेहद शर्मनाक है। ये काम श्रद्धालुओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
ये क्या: महाकाल के लड्डू बनाने वाली चख ली दाल, मचा बवाल तो BJP नेता ने दी ये सफाई#MPNews #Mahakaleshwar #MahakalMandir #BJP #laddu https://t.co/JDeYiLBaRe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 29, 2024
बीजेपी नेता ने दी ये सफाई
कांग्रेस के आरोप लगाने के बाद बीजेपी जिला महामंत्री (BJP District General Secretary) संजय अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि वे दाल के व्यापारी हैं और दाल की गुणवत्ता चेक करने के लिए उन्होंने मुंह में लिया था। दाल को चखने के बाद चक्की में नहीं फेंकी। उन्होने मंदिर (Ujjain Mahakal Mandir) को राजनीति से जोड़ने से दूर रखने के लिए कांग्रेस से आग्रह किया। इसके साथ ही कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं।
ये खबर भी पढ़ें: शरिया के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची हुस्ना: Shariya Act को बताया असंवैधानिक, बेटी को नहीं मिला प्रॉपर्टी में बराबरी का हक