/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ujjain-Mahakal-News-1-1.jpg)
Ujjain Mahakal: अगले महीने मार्च में महाशिवरात्रि (Mahashiv Ratri 2024) आने वाली है। जिसके चलते बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा के दर्शनों के नियमों में बदलाव किया गया है। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत अब भक्तों को भस्मारती के लिए की जाने वाली ऑनलाइन बुकिंग को बंद कर दिया गया है।
महाशिवरात्रि पर 10 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान
हर साल महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार करीब 10 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। यही कारण है कि भीड़ को नियंत्रित करने के चलते यहां भस्म आरती के लिए पहले से बुक की जाने वाली ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा को फिलहाल बंद कर दिया गया है। साथ ही शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा भी अभी भक्तों को नहीं दी जाएगी।
बाबा की शरण में एक्टर आयुष्मान
उज्जैन में बाबा महाकाल की शरण में फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना पहुंचे हैं। उन्होंने नंदी हाल और चांदी गेट से दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। वे करीब 15 मिनट तक नंदी हाल में रहे। आपको बता दें फिल्म की शूटिंग के लिए आयुष्मान खुराना इंदौर पहुंचे हैं। इसके पहले बीते दिनों कॉमेडियन भारती भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची थीं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1761078249453445288
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें