उज्जैन। Ujjain Mahakal: बीते सप्ताह बाबा महाकाल की पूजा में अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना करने के बाद आज मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान बाबा का धन्यवाद देंगे। इसके लिए आज सीएम उज्जैन जाएंगे।
सीएम ने किया था रुद्राभिषेक
आपको बता दें अगस्त का महीना सूखा बीतने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई थी। जिसके बाद सीएम शिवराज ने उज्जैन जाकर 66 पंडितों के साथ बाबा महाकाल का महा रुद्राभिषेक करके अच्छी बारिश की प्रार्थना की थी। जिसके बाद अच्छी एमपी में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ है। मौसम विभाग ने 18 से 20 सितंबर तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
ये होंगे सीएम के कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सुबह 10:00 बजे महाकाल के दरबार में पहुंचकर महाकाल को धन्यवाद देंगे। यहां पर सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन पूजन करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे शाही सवारी का पूजन
राजाधिराज चांदी की पालकी में सवार होकर अंतिम सवारी के रूप में नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल-चाल जानने निकलेंगे। आज राजाधिराज महाकाल की शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। जिसमें परंपरा के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया बाबा महाकाल की पालकी का पूजन करने के लिए आएंगे। शिप्रा नदी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बाबा महाकाल का पूजन करेंगे। जिसके बाद पालकी गोपाल मंदिर होते हुए वापस श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी में 100 से भी ज्यादा भजन मंडली शामिल होगी।
राजाधिराज महाकाल 10 रूपों में भक्तों को देंगे दर्शन
परंपरा अनुसार सिंधिया घराने से राजाधिराज का पूजन करने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पालकी का पूजन करने पहुंचेंगे। जिसमें चंद्र मलेश्वर, मनमहेश, उमा महेश शिव तांडव, घटा टॉप, होलकर सहित अन्य रूपो में दर्शन देंगे।
1000 पुलिसकमी करेंगे सवारी की सुरक्षा
राजाधिराज महाकाल आज शाही अंदाज में निकलेंगे। जिसमें नगर भ्रमण पर 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। परंपरा के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया बाबा महाकाल की पालकी का पूजन करने के लिए आएंगे। उज्जैन सावन भादौ मास में निकलने वाली बाबा महाकालेश्वर की सवारी सोमवार को अंतिम रहेगी। शाही सवारी शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रामघाट पहुंचेगी। जहां शिप्रा नदी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भगवान का पूजन करेंगे। इसके पश्चात पालकी गोपाल मंदिर होते हुए वापस श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी में 100 से भी ज्यादा भजन मंडलियां शामिल होगी। वहीं इंदौर से स्पेशल पुलिस बैंड को बुलवाया गया है। उज्जैन के 10 बैंड भी सवारी में शामिल होंगे।
Ujjain mahakal, Ujjain mahakal shahi savari in hindi, cm in mahakal mandir, jyotiraditya sindhiya in mahakal savari, mp ujjain news