Advertisment

Ujjain Mahakal Lok: "श्री महाकाल महालोक" के रूप में परिवर्तित हो रहा है "श्री महाकाल लोक"

author-image
Bansal News
Ujjain Mahakal Lok:

बंसल न्यूज। उज्जैन महाकाल लोक परियोजना का द्वितीय चरण शुरू हो गया है। बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका जायजा लिया। वहीं बुधवार को सीएम शिवराज ने कहा कि "महाकाल लोक" अद्भुत बना है, जो लोगों को प्रेरणा दे रहा है, लेकिन अभी उसमें विस्तार होना है। कल हमने कई चीजें प्रारंभ की हैं, नई रूपरेखा भी देखी है। अब श्री महाकाल लोक, श्री महाकाल महालोक के रूप में परिवर्तित हो रहा है। महाकाल महाराज की कृपा से यह अद्भुत तो है ही, अलौकिक भी है।

Advertisment

दूसरे चरण में यह शामिल

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ परियोजना के दूसरे चरण में प्राचीन मंदिरों और धरोहर संरचनाओं का जीर्णोद्धार और छोटा रुद्र सागर झील का जीर्णोद्धार शामिल है। चौहान ने कहा कि दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद इसे ‘श्री महाकाल महालोक’ में तब्दील किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह 351 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित श्री महाकाल लोक गलियारे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया था।

मंदिर का प्रसाद भेज रहे हैं

सीएम चौहान ने कहा है कि ‘श्री महाकाल लोक’ के दूसरे चरण के काम में शिखर दर्शन का विकास, ध्यान कक्ष, छोटा रुद्र सागर का जीर्णोद्धार, प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार और धरोहर धर्मशाला शामिल है।’ इससे पूर्व, उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पुनर्विकास परियोजना के द्वितीय चरण के कार्य का निरीक्षण किया और महाकाल लोक गलियारे के निर्माण में शामिल श्रमिकों व शिल्पकारों का अभिनंदन किया। चौहान ने कहा कि वह एक पत्र के साथ महाकाल मंदिर का प्रसाद देश के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों सहित देश के गणमान्य व्यक्तियों को भेज कर उन्हें महाकाल लोक के दर्शन के लिए आमंत्रित करेंगे।

Advertisment
mp hindi news mahakal mahakal ujjain mahakal corridor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें