Ujjain Mahakal Lok: मध्यप्रदेश में आज से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो गया है। इससे भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। भोपाल में रविवार को बादल छाए रहे। सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में ओले गिर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: New Parliament Building: अधीनम संतों से मिले पीएम मोदी, कहा- आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला
महाकाल लोक की मूर्तियां गिरी
मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार को तेज आंधी के कारण महाकाल लोक की मूर्तियां गिर गई हैं। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक, महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की 7 में से 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं। दोपहर बाद शहर का मौसम अचानक बदला और देखते ही देखते तेज हवा और आंधी के साथ बारिश आरंभ हो गई। उज्जैन में ही श्री सांदीपनि आश्रम के सामने आंधी से पेड़ उखड़कर गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का जोरदार हंगामा, हिरासत में लिए पहलवान
श्रद्धालु बाल-बाल बच गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था। उल्लेखनीय है कि रविवार का दिन होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल दर्शन और महाकाल लोक देखने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं। वैसे भी इन दिनों देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का उज्जैन आने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु महाकाल अभिषेक और दर्शन के साथ ही महाकाल लोक का नजारा देखने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Indian Economy: 2047 तक भारत बन जाएगा विकसित देश, मंत्री वैष्णव ने कही बड़ी बात
IPL FINAL 2023: फाइनल खेलने के साथ ही धोनी बना लेंगे अनोखा रिकॉर्ड, जानिए