उज्जैन। Ujjain Mahakal Lok: बीते दिनों तेज आंधी-तूफान से उज्जैन महाकाल लोक में खंडित हुई सप्तऋषियों की प्रतियों के खंडित होने के मामले की जांच आज से शुरू होनी है। इसके लिए लोकायुक्त की 2 सदस्यीय आज उज्जैन पहुंचेगी।
इन चीजों की होगी जांच
आज उज्जैन पहुंचने वाली लोकायुक्त की दो सदस्यीय टीम खंडित प्रतिमाओं के मामले में जांच करेगी। साथ ही यहां निर्माण कार्य से जुड़े दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। इतना ही नहीं बजट आवंटन संबंधी पत्रों की भी जांच होगी। आपको बता दें बीते महीने हुई तेज आंधी से 28 मई को उज्जैन महाकाल लोक में ये मूर्तियां खंडित हुई थीं। जिसके बाद कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
जांच कमेटी रडार पर
लोकायुक्त की टीम यह जांच करेगी Ujjain Mahakal Lok कि प्रतिमाएं बनाने वाली कंपनी की क्या जिम्मेदारी है? क्या कंपनी ने प्रतिमाओं को बनाने में खराब सामग्री का उपयोग किया? क्या इसमें भ्रष्टाचार शामिल है? एक अफसर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सम्मिलित अफसरों से भी पूछताछ की जाएगी। यानी लोकायुक्त की जांच में अफसर भी रडार पर रहेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
जौहरी के नेतृत्व में टीम करेगी जांच
जानकारी के अनुसार लोकायुक्त Ujjain Mahakal Lok के प्रमुख अभियंता एनबी जौहरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जांच करने उज्जैन आयेगी। श्री जौहरी पूर्व में विधायक महेश परमार द्वारा की गई शिकायत की जांच भी कर रहे हैं। शेष अन्य चार सदस्य में कार्यपालन और अधीक्षण यंत्री स्तर के अधिकारी शामिल है।