Advertisment

Ujjain Mahakal Laddu: उज्जैन के महाकाल लोक के प्रसाद 'लड्डू' को मिली 'फाइव स्टार रेटिंग'

author-image
Shyam Nandan
Ujjain Mahakal Laddu: उज्जैन के महाकाल लोक के प्रसाद 'लड्डू' को मिली 'फाइव स्टार रेटिंग'

उज्जैन से संतोष कृष्णानी की रिपोर्ट।

उज्जैन। Ujjain Mahakal Laddu: महाकाल लोक के निर्माण के बाद से बाबा महाकाल के दर्शन करने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हुई है। एक तरफ बाबा महाकाल के दर्शन का आनंद और फिर उनके आशीर्वाद-स्वरूप बाबा महाकाल का प्रसाद लड्डू भक्तों में असीम आस्था और नई ऊर्जा का संचार करता है।

Advertisment

मंदिर प्रबंधन की देखरेख में बनता है लड्डू

लड्डू का निर्माण मंदिर प्रबंधन की देखरेख में किया जाता है। इसे बनाने में मंदिर प्रबंधन द्वारा सभी मानकों का समुचित ध्यान रख जाता है। इसबार महाकाल लोक के लड्डू प्रसाद को फाइव स्टार रेटिंग मिली है यानी यह प्रसाद हर मायने में शुद्ध है।

लड्डू घर ले जाना नहीं भूलते श्रद्धालु

महाकाल मंदिर के इस प्रसाद में स्वाद, शुद्धता व सेहत का ध्यान रखा जाता है। महाकाल मंदिर का यह लड्डू शुद्ध घी से निर्मित होता है। भक्त बाबा का आशीर्वाद और प्रसाद दोनों पाकर अभिभूत हो जाते हैं। इसलिए लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं की पसंद बना हुआ है।

श्रद्धा के आगे महंगाई मायने नहीं रखती

भले ही मंहगाई के दौर में ये लड्डू 400 रुपये किलो हो गया है। लेकिन, श्रद्धा के आगे महंगाई मायने नहीं रखती। इसलिए देश-विदेश से आए श्रद्धालु अपने साथ लड्डू प्रसाद को ले जाना नहीं भूलते हैं।

Advertisment

बरकरार है लड्डू में शुद्धता

बता दें, बदलते दौर के साथ मिठाइयों में मिलावट के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मिलावटी मिठाइयों से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल को चढ़ने वाले लड्डू प्रसाद में न सिर्फ शुद्धता बरकरार है, बल्कि लोगों की सेहत का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। न केवल मंदिर की गरिमा बल्कि स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है।

आपको बता दें, बंसल न्यूज़ की टीम ने भी लड्डुओं के निर्माण का पूरा जायजा लिया। यह बात सामने आयी कि महाकाल को चढ़ने वाले प्रसाद में किस तरह से शुद्धता और सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाता है। टीम ने यह पाया कि लड्डू प्रसाद पूरी तरह से हाइजेनिक है।

ये भी पढ़ें:

Success Story: पापा हैं ऑटो चालक, बेटी ने की जेईई एडवांस क्रैक, पढ़ें सफलता की कहानी

Advertisment

Shajapur News: मक्सी का अनूठा थानापति सरकार मंदिर, भगवान राम के साथ विराजित हुए रामभक्त हनुमान

Aurangzeb Lane Rename: बदल गया औरंगजेब लेन का नाम, NDMC ने की बड़ी घोषणा

July Vrat-Tyohar 2023: जुलाई में आएंगे ये व्रत-त्यौहार, इस दिन आएगी सोमवती अमावस्या

Advertisment

Study Vastu Tips: बच्चे का नहीं लगता पढ़ाई में बिल्कुल मन, माता-पिता अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स, मंत्र

Ujjain Mahakal Laddu, Laddu, Ujjain Mahakal, महाकाल लोक लड्डू, लड्डू को फाइव स्टार रेटिंग, उज्जैन महाकाल लोक, उज्जैन समाचार, उज्जैन न्यूज, एमपी समाचार, एमपी न्यूज, Ujjan News, MP News

ujjain mahakal laddu ujjain mahakal laddu महाकाल लोक लड्डू
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें