Advertisment

अब कुम्भ स्नान से भी हटाया जाएगा शाही शब्द: संतों का कहना– उर्दू शब्द बदलना जरूरी

Ujjain Mahakal Kumbh Snan: अब कुम्भ स्नान से भी हटाया जाएगा शाही शब्द, संतों का कहना– ये उर्दू शब्द है, इसे बदलना जरूरी

author-image
Preetam Manjhi
Ujjain-Mahakal-Kumbh-Snan

Ujjain Mahakal Kumbh Snan: महाकाल की सवारी से शाही शब्द को हटाने की मांग अब कुंभ स्नान तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि कुंभ स्नान से भी शाही शब्द हटाया जाएगा। इसे लेकर संत समाज ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ये उर्दू शब्द है, इसे बदलना जरूरी है।

Advertisment

दरअसल, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि कुंभ स्नान से ‘शाही’ शब्द हटाना बहुत जरूरी है। जोर देते हुए कहा कि ये उर्दू का शब्द है। शाही और राजसी शब्द में कोई अंतर नहीं है। शाही को हटाकर राजसी किया जाए। उन्होंने बताया कि इस विषय पर 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों से बातचीत की जा रही है। राजसी या दूसरे नाम पर विचार विमर्श करके बदला जाएगा।

कुंभ स्नान का ये रखा जा सकता है नाम

मामले को लेकर जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर शैलेशानंद महाराज ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने उचित कदम उठाते हुए शाही सवारी नाम बदलकर राजसी सवारी का सुझाव दिया। इसी तरह कुंभ स्नान का नाम भीअमृत स्नान या फिर दिव्य स्नान रखा जा सकता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831228200699232576

इस तारीख से आयोजित होगा प्रयागराज में पूर्ण कुंभ मेला

आने वाली 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में पूर्ण कुंभ मेले की शुरुआत होगी। ये मेला 24 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस मेले में लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करते हैं। ये एक भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का हिस्सा है। इस पवित्र स्नान का नाम बदलने पर गंभीरता से विचार करके इसे बदलने की कवायद चल रही है।

Advertisment

सीएम मोहन यादव ने ये कहा

दरअसल, बाबा महाकाल की शाही सवारी से शाही शब्द हटाने की मांग उज्जैन की महाकाल की सवारी से हुई है। सावन-भादों के महीने में महाकाल की आखिरी सवारी के दौरान सीएम मोहन यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि आज उज्जैन में बाबा महाकाल की राजसी सवारी निकाली जा रही है। सीएम के इस बयान के बाद शाही शब्द पर बहस छिड़ गई और शाही सवारी से अब कुंभ स्नान तक पहुंच गई है।

ये खबर भी पढ़ें: MP News: BJP के सदस्यता अभियान का तीसरा दिन, 64 हजार से ज्यादा बूथों पर टोलियां होंगी सक्रिय

CM मोहन के पिता का अंतिम संस्कार आज: शिवराज-सिंधिया समेत कई पक्ष-विपक्ष के नेता होंगे शामिल

Advertisment
hindi news bhopal news MP news ujjain news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर उज्जैन खबर ujjain mahakumbh shahi word will also be removed from ujjain kumbh bath ujjain mahakal kumbh bath उज्जैन महाकुंभ उज्जैन कुंभ स्नान से भी हटेगा शाही शब्द उज्जैन महाकाल कुंभ स्नान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें