Advertisment

Ujjain Mahakal : फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

Ujjain Mahakal : फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, Ujjain Mahakal: Film actor Ashutosh Rana visited Baba Mahakal

author-image
Bansal News
Ujjain Mahakal : फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन। फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा बुधवार को उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। गर्भगृह में बाबा के समक्ष बैठकर शिवस्त्रोत का पाठ किया। इस दौरान महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने आशुतोष राणा का स्वागत किया। राणा ने महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का आशीर्वाद गर्भगृह में पहुंचकर लिया।

Advertisment

बता दें कि बुधवार को आशुतोष राणा उज्जैन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान वे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर में पहुंचकर उन्होंने भक्तों के साथ ही गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का आशार्वाद लिया।

उन्हें इस तरह वहां देखकर भक्तों भी खुश हो गए। एक के बाद एक लोगों को उनके साथ सेल्फी ली। यहां राणा महाकाल लोक का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि जब भी यहां आता  हूं तो मुझे बहुत सुकून मिलता है। वे काई बार यहां दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं।

ujjain Baba Mahakal mahakal ujjain ujjain mahakal ashutosh mahakal status mahakal lok ujjain Ashutosh Rana in mahakal corridor Ashutosh Rana in mahakal mandir ujjain Ashutosh Rana in ujjai Ashutosh Rana in ujjain Ashutosh Rana in ujjain mandir Ashutosh Rana in ujjain nagari Ashutosh Rana kher in mahakal mandir Film actor Ashutosh Rana visited Baba Mahakal in Ujjain film actors ashutosh rana jai mahakaal jai mahakaal by ashutosh jai mahakaal song jai mahakal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें