Advertisment

Ujjain Mahakal: भ्रमण पर निकले बाबा, महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमोलेश्वर रूप में दिए दर्शन

उज्जैन में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी बड़ी धूमधाम से निकली। भारी बारिश के बीच दूसरी सवारी पर बाबा ने चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए।

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain Mahakal: भ्रमण पर निकले बाबा, महाकाल की दूसरी सवारी, चंद्रमोलेश्वर रूप में दिए दर्शन

उज्जैन। Ujjain Mahakal Dusra Sawan Somwar Savari: उज्जैन में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी बड़ी धूमधाम से निकली। भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए शामिल हुए। इस अवसर पर भारी पुलिस बल तैनात था। साथ ही पुलिस की बैंड पर बाबा की सवारी निकली। आज दूसरी सवारी पर बाबा ने चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए।

Advertisment

जगह -जगह हुआ स्वागत

सोमवार पर भक्त बाबा महाकाल को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं, तो बाबा महाकाल भी भक्तों की खुशी का ध्यान रखते हुए उनका हालचाल जानने के लिए भ्रमण पर निकलते हैं। वैसे तो हर सोमवार को बाब की सवारी निकलती है लेकिन सावन सोमवार की सवारी बेहद खास हो जाती है।

चांदी की पालकी में निकले बाबा

ऐसा माना जाता है कि जिस तरह भक्त बाबा को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं उसी तरह महाकाल भी अपने भक्तों को भूखा देख खुद भी स्वयं उपवास रखते हैं। जब तक बाबा महाकाल हर सोमवार पर चांदी के पालकी में सवार होकर प्रजा का दुख दर्द हाल-चाल जानकर पुणे मंदिर लौटते हैं तब ही बाबा महाकाल भक्तों के साथ उपवास खुलते हैं।

मंदिर के पुजारी ने बताया महाकाल का रहस्य

सोमवार को बाबा की सवारी खास होती है। मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने महाकाल का रहस्य बताते हुए बताया कि भक्त और भगवान के बीच में कोई दूरी नहीं है। जब भी सावन का महीना आता है त​ब श्रावण मास के हर सोमवार पर जैसे भक्त बाबा महाकाल को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं, वैसे ही बाबा महाकाल अपने भक्तों को खुशियां देने के लिए व्रत रखते है।

Advertisment

ujjain mahakal, dusra sawan somvar, ujjain news, ujjain mahakal news, mp hindi news,, mahakal ka rahasya, महाकाल का रहस्य,उज्जैन महाकाल की दूसरी सवारी, बाबा महाकाल , चंद्रमोलेश्वर

mp hindi news ujjain news ujjain mahakal ujjain mahakal news dusra sawan somvar mahakal ka rahasya महाकाल का रहस्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें