Advertisment

Ujjain Mahakal Diwali 2023: महाकाल के आंगन में दिवाली की शुरुआत, धनतेरस पर हुई विशेष पूजन-अर्चना

उज्‍जैन। Ujjain Mahakal Diwali 2023: देश भर में हिंदूओं के सबसे बड़ पर्व धनतेरस और दीवाली की धूम मची हुई है।

author-image
Bansal News
Ujjain Mahakal Diwali 2023: महाकाल के आंगन में दिवाली की शुरुआत, धनतेरस पर हुई विशेष पूजन-अर्चना

उज्‍जैन। Ujjain Mahakal Diwali 2023: देश भर में हिंदूओं के सबसे बड़ पर्व धनतेरस और दीवाली की धूम मची हुई है,  बाबा महाकाल मंदिर में पारंपरिक दीपोत्सव वैसे तो रमा एकादशी पर गर्भगृह और नंदीहाल पर दीप जलाकर दीप उत्सव का आगाज हो जाता है।

Advertisment

लेकिन परंपरानुसार धनतेरस की सुबह सभी पुजारी-पुरोहित समिति द्वारा भगवान का अभिषेक और विशेष पूजन अर्चना  की गई।

इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर ने परिवार के साथ पूजन किया। साथ ही प्रदेश की सुख शांति और समृद्धि की कामना की है।

वहीं अब 12 नवंबर यानी दीवाली के दिन सुबह चौदस पर भगवान महाकाल को अभ्यंग स्नान करवाया जाएगा, इस दौरान बाबा को हल्दी, चंदन, इत्र, सुगंधित द्रव्य से स्नान होगा।

Advertisment

पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान को लगाएंगी उबटन

रूप चौदस के दिन पुजारी परिवार की महिलाएं बाबा महाकाल के केसर चंदन से बना उबटन लगाएंगी। इसके साथ महाकाल का जल से स्नान प्रारंभ हो जाएगा।

बता दें कि साल में एक दिन ही पुजारी परिवार की महिलाएं बाबा महाकाल को उबटन लगाकर आरती करती हैं। वहीं महाकाल बाबा को स्नान कराने के बाद नए वस्त्र, आभूषणों से श्रृंगार किया जाता है।

इसके बाद अन्नकूट का महाभोग लगाकर फुलझड़ी से आरती की जाएगी। वहीं भस्म आरती में पुजारी केसर, चंदन का उबटन लगाकर भगवान को गर्म जल से स्नान कराते हैं।

Advertisment

12 को दीवाली, 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा

बता दें कि इस साल 12 नवंबर को कार्तिक माह की चौदस को दिवाली मनाई जाएगी। इस दिन महाकाल मंदिर में भस्मारती से लेकर राम में होने वाली शयन आरती तक पांच आरतियों में फुलझड़ी चलाई जाएगी।

दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर को सोमवती अमावस्या है। वहीं 14 नवंबर को बाबा महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर पुजारी परिवार की महिलाएं गोबर से गोवर्धन बनाकर विशेष पूजा-अर्चना करेगी।

ये भी पढ़ें: 

Anushka Sharma Second Pregnancy: क्या सच में आने वाला है अनुष्का-विराट के घर नन्हा मेहमान, वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

IGIMS  Recruitment 2023: IGIMS पटना में निकली इन पदों पर भर्ती, 56,000 मिलेगा प्रतिमाह वेतन

Diwali 2023: भारत ही नहीं इन 5 देशों में भी होती है दिवाली की धूम, जानें कौन से हैं वो देश

Nov School Holiday 2023: बच्चों की बल्ले-बल्ले, आज से दस दिन तक स्कूल बंद

India Weather Update: दिल्ली में जहरीली हवा से मिली राहत, हरियाणा और पंजाब में जानें कैसा है मौसम

Ujjain Mahakal Diwali 2023, Ujjain Mahakal Diwali, Dhanteras 2023, Ujjain, Baba Mahakal

ujjain Baba Mahakal Dhanteras 2023 Ujjain Mahakal Diwali Ujjain Mahakal Diwali 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें