Advertisment

Ujjain Mahakal Diwali 2022 : उज्जैन महाकाल दीपोत्सव की शुरूआत, 56 भोग का चढ़ा प्रसाद, दीपों से सजा दरबार

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain Mahakal Diwali 2022 : उज्जैन महाकाल दीपोत्सव की शुरूआत, 56 भोग का चढ़ा प्रसाद, दीपों से सजा दरबार

उज्जैन। Ujjain Mahakal Diwali 2022 बाबा के मंदिर में हर त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल दरबार से ही प्रारंभ होती है। इसी अवसर पर आज बाबा महाकाल का श्रृंगार कर भस्मारती में की गई। भस्मारती में पुजारियो द्वारा आरती के समय दीवाली की जगमग रोशनी के बीच फुलझड़ियां जलाकर दीवाली पर्व की शुरुआत हुई। पूरे महाकाल मंदिर को विधुत रोशनी के साथ गर्भग्रह व नदी, हाल को ताजे फलों से आकर्षक तरीके से साज सज्जा की गई।

Advertisment

वैसे तो दीपावली पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है। बाबा की नगरी भी दीयों और लाइटों की रोशनी से जगमगा उठी हैं। ऐसे में भक्तों ने महाकाल मंदिर में भी बाबा के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। लाइट की जगमगाहट और दीपों की रोशनी में पूरा मंदिर पूरी तरह चमक उठा।

56 भोग लगाया गया -
महाकाल मंदिर को दीप और लाइटों से सजाया कर बाबा की भस्मारती के लाखों श्रृद्धालु शामिल हुए। इस दौरान भगवान को 56 भोग भी लगाया गया। श्रद्धालुओं ने भी बाबा महाकाल के साथ दीवाली पर्व मनाया। हर त्योहार की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से प्राम्भ होती है। इसी उपलक्ष्य में अल सुबह दीवाली पर्व पर बाबा महाकाल की भस्मारती के दौरान 56 भोग के साथ फुलझड़ी जलाकर दीवाली का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।श्रद्धालुओं ने भी बाबा महाकाल के साथ दीवाली पर्व मनाया।

ujjain mahakal mandir diwali ujjain mahakal mahakal mandir mahakal mandir ujjain mahakal ujjain ujjain mahakal ujjain mahakal temple ujjain mahakal darshan ujjain ke mahakal ujjain mahakal live darshan ujjain mahakaleshwar mahakal corridor mahakal corridor ujjain Ujjain Mahakal Corridor : mahakaleshwar ujjain mahakal lok ujjain Ujjain Mahakal Lok diwali in mahakal mandir diwali mahakal video mahakal diwali status Ujjain Mahakal Diwali 2022 ujjain mahakal status
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें