/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/02-1.jpg)
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन की व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर उज्जैन नगर निगम कमिश्नर को गुरुवार के दिन पद से हटा दिया गया है। दरअसल 11 अक्टूबर को पीएम मोदी ‘महाकाल लोक’ महाकाल कॉरिडोर को लॉन्च करने आ रहे हैं। इससे पहले उज्जैन शहर के चौराहों व अन्य मुख्य स्थानों की रंगाई-पुताई कराई जानी है। इन तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह उज्जैन पहुंचे थे। व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर उन्होंने कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर उज्जैन नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता को उनके पद से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम उज्जैन के पहले निगम सम्मेलन में ही कमिश्नर ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। जिसे लेकर एमआईसी सदस्यों ने शिकायत की थी। अब राज्य शासन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी को उज्जैन नगर निगम का चार्ज सौंपा गया है। उन्हें ट्रिपल चार्ज देते हुए सभी महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी गई हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/ujjain-01-349x559.jpg)
इधर ‘महाकाल लोक’ बना ‘सेल्फी प्वाइंट’
उज्जैन में महाकाल गलियारे को लेकर उज्जैन वासी बेहद उत्साहित हैं। उज्जैन निवासी दीपू शर्मा अपने गृह नगर में शीघ्र खुलने वाले महाकाल गलियारे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वह ‘‘शानदार नयी परियोजना’’ की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए लगभग हर रात अपने घर के पास स्थित पुराने ओवरब्रिज पहुंचते हैं। शर्मा जैसे ऐसे कई स्थानीय लोग हैं, जो हरि फाटक ओवरब्रिज के रैंप (ढलान) से दिखने वाले मनमोहक दृश्य की सराहना करते हैं। यहां से दिखने वाला सजावटी त्रिशूल और भगवान शिव की मुद्रा वाले 108 अलंकृत बलुआ पत्थर के स्तंभों का दृश्य लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही भगवान की मूर्तियों और जगमग भित्ति चित्र के पास लगे फव्वारे इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। वहीं स्थानीय कैब चालक रोहित सोंगारा ने कहा कि ‘ओवरब्रिज का यह हिस्सा मुख्य प्रवेश द्वार (नंदी द्वार) के सामने पड़ता है और यह लोगों के लिए पसंदीदा ‘सेल्फी प्वाइंट’ बन गया है। यह उत्साह पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ा है।’
https://bansalnews.com/dussehra-2022-video-of-ravana-dancing-to-the-song-52-gaj-ka-daman-is-becoming-very-viral-people-liked-the-style-gul/
https://bansalnews.com/mp-metro-job-jobs-out-in-madhya-pradesh-metro-apply-like-this-gul/
https://bansalnews.com/mp-teacher-transfer-2022-this-time-transfer-and-posting-of-teachers-will-be-done-through-ottms-gul/
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-do-best-friends-abuse-be-it-right-or-wrong-know-the-reason-and-punishment-gul/
https://bansalnews.com/lemon-does-not-get-rid-of-intoxication-never-drink-in-a-steel-glass-gul/
https://bansalnews.com/indian-railway-now-there-is-no-chance-of-missing-the-train-rtis-of-isro-will-help-gul/
https://bansalnews.com/mp-school-holiday-school-holiday-due-to-festivals-see-list-here-gul/
https://bansalnews.com/cheetah-news-there-may-be-a-chance-to-go-to-kuno-in-the-prize-gul/
https://bansalnews.com/pan-card-do-you-have-two-pan-cards-so-surrender-quickly-otherwise-you-will-be-punished-gul/
https://bansalnews.com/bhopal-metro-updates-big-update-regarding-metro-see-in-the-route-map-from-where-to-where-it-will-run-gul/
https://bansalnews.com/confirmed-train-ticket-in-this-way-a-confirmed-seat-is-also-available-in-the-moving-train-this-is-the-special-technology-of-the-railway-gul/
https://bansalnews.com/cybercrime-crash-phone-number-give-even-could-be-dangerous-gul/
https://bansalnews.com/need-to-know-what-bike-driving-weak-getting-your-spine-coming-gap-gul/
https://bansalnews.com/aadhaar-virtual-id-now-share-no-do-it-have-aadhaar-number-soon-do-it-do-it-work-gul/
https://bansalnews.com/interesting-fact-why-the-horse-does-not-sleep-why-does-the-groom-sit-on-the-mare-gul/
https://bansalnews.com/mp-teachers-recruitment-2022-application-begins-for-teachers-recruitment-professional-examination-board-madhya-pradesh-has-sought-applications-for-the-recruitment-of-teachers-in-mp-gul/
https://bansalnews.com/weather-news-this-time-there-is-a-possibility-of-rain-in-the-state-during-the-festival-of-dussehra-it-is-believed-that-before-the-monsoon-farewell-gul/
https://bansalnews.com/shardiya-navratri-tigers-still-come-here-to-darshan-of-maa-jagdamba-in-pachmarhi-during-navratri-gul/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें