उज्जैन। 11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी Ujjain Mahakal Corridor उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करने आने वाले हैं। जिसके लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर आज उज्जैन में पहली बार कैबिनेट बैठक होेने जा रही है। जो दोपहर से शुरू होगी। समें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित मंत्री व विभागों के सचिव शामिल होंगे। इस बैठक में कॉरिडोर का नाम तय हो सकता है। आपको बता दें इससे पहले महाकाल कॉरिडोर का नाम शिव श्रृष्टि रखा जाना तय माना जा रहा है। लेकिन अब ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनके नाम में परिवर्तन को लेकर सीएम मंत्रियों को बता सकते हैं। इस अवसर पर सीएम सभी मंत्रियों को महाकाल प्रोजेक्ट की जानकारी भी देंगे। कैबिनेट बैठक का मुख्य उद्देश्य उज्जैन की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करना है। कैबिनेट की बैठक में मालवांचल और खास तौर पर उज्जैन संभाग को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी हो सकते हैं।
दर्शन के बाद आम सभा को करेंगे संबोधित –
आपको बता दें उज्जैन में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड पर आम सभा को भी संबोधित करेंगे। इसे लेकर शिवराज सरकार के मंत्री लगातार उज्जैन का दौरा कर रहे हैं।