Ujjain Mahakal Bhasmarti उज्जैन। बाबा महाकाल के भक्तों के लिए उज्जैन से खुशखबरी आई है। अब यहां भस्मारती के लिए 1 हजार श्रद्धालुओं के लिए परिमशन मिल सकेगी। पहले 600 लोग ही भस्मारती में परिमशन के साथ शामिल हो सकते हैं। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया है।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में भस्मारती के लिए 400 और श्रद्धालुओं के लिए परमिशन बढ़ा दी है। बता दें कि पहले उज्जैन में भस्मारती के लिए 300 ऑफलाइन और 300 ऑनलाइन भक्तों के लिए परमिशन मिलती थी। अब इसमें 200-200 और परमिशन बढ़ा दी गईं हैं।
यहां बता दें कि इससे पहले जून 2022 में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में भस्मआरती के दर्शन से वंचित रह जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गई थी, जिसमें 2016 में हुए सिंहस्थ महाकुंभ की तर्ज पर चलित भस्मारती की व्यवस्था की गई थी। भस्मारती (Bhasmarti at Ujjain Mahakal) का रजिस्ट्रेशन करने से जो श्रद्धालु वंचित रह जाते थे वे चलित भस्मारती में नि:शुल्क शामिल होते थे।
Bhasmarti at Ujjain Mahakal