/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ujjain-news-5.jpg)
उज्जैन। Ujjain Mahakal बाबा के दरबार में आकर हर Ujjain Mahakal किसी की मुराद पूरी होती है। ऐसे में भक्तों द्वारा भी अपनी सामर्थ अनुसार दान—पुण्य किया जाता है। ऐसे में महाराष्ट निवासी एक भक्त ने भी 11 लाा 61 हजार रुपए का चैक दान स्वरूप दिया है। बुधवार को दानदाता द्वारा अपनी शादी की 50 वीं वर्षगांठ पूरी होने पर 11 लाख का दान दिया गया। तो वहीं एक और दानदाता द्वारा 61 हजार रुपए दान में दिए गए।
मिला भगवान का आशीर्वाद — Ujjain Mahakal
मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के दानदाता द्वारा महाकाल मंदिर के पुरोहित पंडित विनोद व्यास, प्रमथेश व्यास के यजमान कमलेश हरितवाल निवासी परतवाड़ा जिला अमरावती महाराष्ट्र द्वारा बुधवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद अपनी विवाह वर्षगांठ की 50वीं सालगिरह के अवसर पर मंदिर समिति को 11 लाख रुपए का चेक दान स्वरूप सौंपा है।
मन्नत पूरी होने पर किया 61 रुपए का दान — Ujjain Mahakal
बुधवार को ही बाबा महाकाल द्वारा स्वास्थ्य लाभ मिलने पर महाकाल भक्त सत्यनारायण भाटी निवासी नागोर राजस्थान द्वारा भी मन्नत पूरी होने पर 61 हजार रूपये का चेक बाबा महाकाल के चरणों में भेट किया गया। दोनों ही दानदाताओं द्वारा दान करने के बाद उन्हें भगवान के आशीर्वाद स्वरूप भगवान महाकाल की तस्वीर और प्रसाद सहायक प्रशासक जूनवाल ने भेंट की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें