Advertisment

Ujjain Mahakal 2022 : पहले कभी नहीं देखी होगी बाबा की ऐसी सवारी, विजया दशमी पर बाबा महाकाल की सवारी होगी खास

author-image
Preeti Dwivedi
Ujjain Mahakal 2022 : पहले कभी नहीं देखी होगी बाबा की ऐसी सवारी, विजया दशमी पर बाबा महाकाल की सवारी होगी खास

उज्जैन। 5 अक्टूबर को विजयादशमी Ujjain Mahakal 2022 यानि दशहरा के साथ ही 9 दिनी नवरात्रि mp breaking news उत्सव की समाप्ति ujjain mahakal हो जाएगी। इस दिन उज्जैन महाकाल मंदिर में भी धूम मचेगी। बाबा की निकलने वाली सवारी भी खास होगी। आपको बता दें इस दिन बाबा की खास सवारी निकाली जाएगी। जिसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। आपको बता दें पहली बार भगवान महाकाल की सवारी में झिलमिलाती झांकियां, भजन मंडल, बैंडबाजे शामिल होंगे।

Advertisment

बैठक में लिया गया निर्णय —
आपको बता दें यह निर्णय दशहरे पर निकलने वाली सवारी की व्यवस्था के संबंध में हुई मंदिर समिति सदस्य तथा अधिकारियों की बैठक में लिया गया। जिसमें सदस्यों ने सवारी को ऐतिहासिक और भव्य रूप से निकालने का निर्णय लिया। सदस्यों ने कहा की महाकाल लोक के उद्घाटन का उत्सव विजय दशमी से शुरू होना चाहिए। इसके लिए राजाधिराज भगवान महाकाल की सवारी का अवसर सर्वथा उपयुक्त समय है।

क्या होगी खासियत —

  • इस बार पहली बार ऐसा आयोजन होगा कि इसमें बड़ी संख्या में भजन मं​डलियों को शामिल किया जाएगा।
  • पालकी के पीछे महाकाल लोक से जुड़ी विभिन्न झांकियां सजाई जाएंगीं।
  • विशाल एलईडी स्क्रीन पर सवारी का प्रसारण दिखाया जाना चाहिए।
  • विभिन्न राज्यों से आए कला पथक व वाद्य दल को शामिल किया जाएगा।
  • लोकल और स्थानीय बैंड ग्रुपों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए भेजेंगे निमंत्रण -

आपको बता दें बैठक में निर्णय लिया गया कि दशहरे की सवारी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को निमंत्रण भेजा जाएगा। समिति मुख्यमंत्री को सभा मंडप में अथवा दशहरा मैदान पर शमी पूजन के लिए आमंत्रित करेगी।

Advertisment
महाकालेश्वर मंदिर Ujjain Mahakal 2022 : बाबा महाकाल उज्जैन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें