Ujjain Love Jihad TI Controversial Statement: उज्जैन में लव जिहाद का मामला पीछा नहीं छोड़ रहा है। अब टीआई नरेंद्र सिंह ने इस पर विवादित बयान दे दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है। टीआई ने अनंत चतुर्दशी के जुलूस के कार्यक्रम में कहा कि ‘लव जिहाद के अभियान में मैं भी भागीदार’ हूं। साथ ही उन्होंने कहा, हिंदू लड़कियों की सुरक्षा जरूरी है। इसे लेकर माता-पिता लापरवाह ना हों। इससे पहले उज्जैन में लव जिहाद की झांकी पर बवाल हुआ था।
महिदपुर टीआई ने यह भी कहा
अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान शनिवार, 6 सितंबर को महिदपुर में नगर पालिका ने कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान महिदपुर पुलिस थाने के टीआई ने कहा कि लव जिहाद के अभियान में मैं भी भागीदार हूं। टीआई ने बच्चों के माता-पिता को सलाह दी। उन्होंने कहा, हिंदुओं की लड़कियां सुरक्षित रहें, इसके लिए मां-बाप लापरवाही ना करें।
दो दिन पहले महिदपुर में हुआ था पथराव
शहर में ही 2 दिन पहले लव जिहाद की झांकी को लेकर महिदपुर में वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था। जिसमें पुलिस को भी निशाना बनाया गया था। उसके बाद से क्षेत्र में तनाव है।
खबर अपडेट हो रही है…