Advertisment

Ujjain Love Jihad: उज्जैन में TI का विवादित बयान, कहा- 'लव जिहाद के अभियान में मैं भी भागीदार', जानें और क्या बोले...

Ujjain Love Jihad TI Controversial Statement: उज्जैन में लव जिहाद को लेकर टीआई नरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दे दिया है। टीआई ने कहा कि 'लव जिहाद के अभियान में मैं भी भागीदार।'

author-image
BP Shrivastava
Ujjain Love Jihad TI Statement

Ujjain Love Jihad TI Statement

Ujjain Love Jihad TI Controversial Statement: उज्जैन में लव जिहाद का मामला पीछा नहीं छोड़ रहा है। अब टीआई नरेंद्र सिंह ने इस पर विवादित बयान दे दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है। टीआई ने अनंत चतुर्दशी के जुलूस के कार्यक्रम में कहा कि 'लव जिहाद के अभियान में मैं भी भागीदार' हूं। साथ ही उन्होंने कहा, हिंदू लड़कियों की सुरक्षा जरूरी है। इसे लेकर माता-पिता लापरवाह ना हों। इससे पहले उज्जैन में लव जिहाद की झांकी पर बवाल हुआ था।

Advertisment

महिदपुर टीआई ने यह भी कहा

अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान शनिवार, 6 सितंबर को महिदपुर में नगर पालिका ने कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान महिदपुर पुलिस थाने के टीआई ने कहा कि लव जिहाद के अभियान में मैं भी भागीदार हूं। टीआई ने बच्चों के माता-पिता को सलाह दी। उन्होंने कहा, हिंदुओं की लड़कियां सुरक्षित रहें, इसके लिए मां-बाप लापरवाही ना करें।

ये भी पढ़ें: Indore Pithampur Accident: इंदौर के पास पीथमपुर में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्टरी में गैस रिसाव, 3 कर्मियों की मौत

दो दिन पहले महिदपुर में हुआ था पथराव

शहर में ही 2 दिन पहले लव जिहाद की झांकी को लेकर महिदपुर में वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था। जिसमें पुलिस को भी निशाना बनाया गया था। उसके बाद से क्षेत्र में तनाव है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Indore Gog Bite Death: इंदौर में कुत्ते के काटने से व्यक्ति की मौत, एंटी रेबीज के लग चुके थे 3 इंजेक्शन

madhya pradesh news Ujjain Latest News Ujjain Love Jihad Case TI Narendra Singh statement Love Jihad Ujjain news Ujjain police controversial statement Anant Chaturdashi procession Ujjain love jihad statement viral safety of Hindu girls Ujjain tableau controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें