(रिपोर्ट- गगन सिंह)
Ujjain Suicide Case: उज्जैन में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। यहां तीन युवक जीजा-साले और भतीजे ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, तो वहीं दो लोग राम प्रसाद और अरुण की मौत हो गई है।
क्या थी आत्महत्या की वजह?
बताया जा रहा है कि राम प्रसाद और अरुण दोनों ही अपनी पत्नी से परेशान थे। कई दिनों से उनकी पत्नी मायके से घर नहीं आ रही थी। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है। वहीं बंटी ने यह कदम क्यों उठाया है, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है क्योंकि बंटी अविवाहित है।
ज़हर पी कर ली जान
तीनों युवकों ने चिमनगंज थाना क्षेत्र में ब्रिज के नीचे पहले तो शराब पी, उसके बाद वीडियो बनाते हुए शराब के गिलास में जहर मिलाया। तीनों ने एक साथ ही जहर पी लिया। घटना की जानकारी लगते ही उन्हें तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां दो की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पत्नी को वीडियो कॉल कर की आत्महत्या
ऐसा ही एक मामला बीते दिनों सामने आया जब पत्नी को वीडियो कॉल कर पति ने खुदकुशी कर ली थी। दरअसल, ट्रांजिट कैंप में सोमवार देर रात भागीरथ नामक व्यक्ति ने साली के नंबर पर वीडियो कॉल किया। उसने कॉल पर पत्नी को खुदकुशी की सूचना देकर फांसी लगा ली।
भागीरथ की खुदकुशी का कारण पारिवारिक कलह
भागीरथ की खुदकुशी का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक, मूल बंगाली कॉलोनी थाना हजारा जिला पीलीभीत यूपी हाल जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी भागीरथ मंडल (33) छोटा ढाबा चलाता था।
सीलिंग फैन से लटका पति
भागीरथ ने सोमवार को हल्द्वानी जाने का कहकर पत्नी को ठाकुर नगर स्थित साली के घर भेज दिया। इसके बाद देर रात अपनी साली के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर पत्नी से बात की। भागीरथ ने पत्नी को आत्महत्या करने की सूचना दी। इसके बाद पत्नी जल्दबाजी में अपने परिजनों के साथ पति के घर पहुंची। यहां देखा कि पति ने सीलिंग फैन से मफलर बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी थी।