Advertisment

उज्जैन में केवी छात्र की संदिग्ध मौत: मुंह में कपड़ा ठूंसा, गले में रस्सी का फंदा... जंगल में मिली लाश

Ujjain KV Student Death: मध्यप्रदेश के उज्जैन में केवी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। छात्र के मुंह में कपड़ा ठूंसा और गले में रस्सी का फंदा डला मिला है। छात्रा का शव जंगल में मिला है

author-image
BP Shrivastava
Ujjain KV Student Death

Ujjain KV Student Death: मध्यप्रदेश के उज्जैन में केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। स्कूल ड्रेस में छात्र का शव शहर के पास जंगल में मिला है। छात्र के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है और गले में रस्सी का फंदा डला है। जिससे छात्र की हत्या की आशंका जताई जा रही है। छात्र कक्षा 11वीं का छात्र था।

Advertisment

झाड़ियों में मिला शव

publive-image

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पंड्या खेड़ी में नाले के पास झाड़ियों में एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक छात्र राज एन्क्लेव का रहने वाला था। छात्र का नाम नैतिक पाल (उम्र 18 वर्ष) है। वह पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है। यह भी बताया कि नैतिक परिवार में इकलौता बेटा था।

आई कार्ड से हुई छात्र की पहचान

publive-image

पुलिस ने बताया नैतिक पाल के गले में मोटी रस्सी और मुंह में रुमाल फंसा मिला है। बैग और पानी की बोतल शव के पास ही पड़े मिले हैं। बैग से मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान हुई है। कार्ड में पिता का नाम प्रकाश पाल और मां का नाम दिव्या पाल लिखा है।

दोस्त को स्कूल छोड़कर खुद क्यों नहीं पहुंचा?

पैरेंट्स का हवाला देते हुए पुलिस बताया कि नैतिक पाल सुबह एक्टिवा से अपने दोस्त के साथ स्कूल के लिए निकला था। उसने अपने दोस्त को तो स्कूल छोड़ दिया, लेकिन बाद में खुद स्कूल नहीं पहुंचा। पुलिस पता लगा रही है कि, आखिर नैतिक स्कूल क्यों नहीं गया था और उसे कौन झाड़ियों के पास लेकर गया या पहुंचा?

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP में शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का अहम फैसला: 45 से 60% अंक वाले कैंडिडेट्स सेकंड डिवीजन,आरक्षण छूट मामले में मांगा जवाब

पिछले साल फेल हो गया था नैतिक

नैतिक के पिता आरटीओ एजेंट हैं और मां एक मॉल में प्राइवेट काम करती हैं। उन्होंने बताया कि नैतिक पिछले दो दिन से स्कूल नहीं जा रहा था। वो पिछले साल फेल हो गया था। पिता ने बताया कि नैतिक का पिछले साल रिजल्ट जरूर बिगड़ा था, लेकिन वो इस साल पढ़ाई पर खूब ध्यान दे रहा था। कुछ दिन पहले ही स्कूल की ओर से इंदौर आईआईटी कैम्पस के टूर पर भी गया था। पिता ने बताया उसने कभी किसी भी परेशानी के बारे में हमें नहीं बताया।

इंदौर में रेप के आरोपी को मृत्युदंड की सजा: आरोपी ने 7 साल की नाबालिग से किया था रेप, एक साल में आया कोर्ट का फैसला

Advertisment

Indore News

Indore News: इंदौर जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र में 7 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी मंगल पंवार को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। यह साल 2025 का पहला मृत्युदंड का मामला है। अदालत ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत तिहरे मृत्युदंड की सजा सुनाई, साथ ही उसे धारा 363 और 366 के तहत 3 और 5 साल का सश्रम कारावास भी दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ujjain news Ujjain KV Student Death Ujjain KV Student Suspicious Death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें