Advertisment

उज्जैन के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्‍द कर सकेंगे नर्मदा के पानी से खेतों की सिंचाई, जानें पूरी खबर

जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है। घटि्टया व तराना तहसील के किसान रबी सीजन में नर्मदा के पाने से खेतों की सिंचाई कर सकेंगे।

author-image
Bansal News
उज्जैन के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्‍द कर सकेंगे नर्मदा के पानी से खेतों की सिंचाई, जानें पूरी खबर

उज्जैन। जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है। जहां घटि्टया और तराना तहसील के किसान इसी साल रबी के सीजन में नर्मदा नदी के पानी  से आपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे। यह दावा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री देवराज पटेल ने किया है।

Advertisment

पटेल ने कहा, ‘’ नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना जल्‍दी ही पूर्ण होने की कगार पर है। फिलहाल पाइपलाइन की टेस्टिंग की जा रही है। इस परियोजना से घट्टिया तहसील के 7 और तराना तहसील के 77 गांवों के किसानों को लाभ पहुंचेगा।

उन्‍होने आगें कहा कि उज्जैन, नागदा, उन्हेल शहर के लोगों को भी नर्मदा का पानी घरेलू व औद्योगिक उपयोग के लिए दिया जाएगा, इसके लिए पाइपलाइन भी बिछा दी गई है। केबल नगरीय निकाय और उद्योग संघ के अनुबंध होने का इंतजार किया जा रहा है।

publive-image

2018 में सीएम ने किया था भूमिपूजन

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बहुउद्देशीय योजना का 26 सितंबर 2018 को भूमिपूजन किया था। जिससे घटि्टया और तराना के कुल 100 गांवों की 30 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और पेयजल व औद्योगिक जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

Advertisment

जनवरी-2022 में पूरा होना था प्रोजेक्ट

नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय योजना का यह प्रोजेक्ट जनवरी-2022 तक पूरा किया जाना था। जो लाकडाउन और किसानों की जमीन अधिग्रहित करने में आई अड़चन के कारण नहीं हो सका। फिलहाल कंपनी ने 98 प्रतिशत काम पूर्ण कर लिया है।

publive-image

नगर निगम तेजी से कर रहा काम

नगर निगम ने भी नर्मदा पाइपलाइन से गंभीर की रा-वाटर पाइपलाइन को जोड़ने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। गऊघाट से चिंतामन पुल तक 800mm व्यास की 550 मीटर लंबी पाइपलाइन के कंपनी को एक करोड़ 88 लाख रुपये का ठेका दिया गया है।

दावा है कि भविष्य में जब भी उज्जैन में जल संकट गहराएगा, नर्मदा का शुद्ध पानी सीधे पाइपलाइन के जरिए गऊघाट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचाकर पूरे शहर में प्रदाय करेगी।

Advertisment

यह भी जानें

पाइपलाइन का कनेक्शन लेने के लिए नर्मदा जल की वर्तमान कीमत 22.60 रूपये प्रति घन मीटर है। साथ ही पेयजल आपूर्ति करने के लिए एक पाइपलाइन गंभीर बांध से जोड़कर भी बिछा दी गई है।

ये भी पढ़ें: 

PM Gati Shakti: ₹52,000 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की सिफारिश की, पढ़ें डीटेल्स से पूरी खबर

MP News: राजधानी में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास

Advertisment

Umesh Pal Case: यूपी STF को बड़ी कामयाबी, अतीक-अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

MP Election 2023: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, ये विधायक थाम सकते हैं BJP का हाथ, तीसरी लिस्ट में आ सकता है नामPunjab Rail Roko Movement: पंजाब में किसानों का तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ विरोध-प्रदर्शन शुरू, जानें क्या है किसानों की मांगें

MP News, Narmada-Shipra Multi-Purpose Plan, Narmada Valley Development Authority, Ujjain News, Bansal News

Bansal News MP news ujjain news Narmada Valley Development Authority Narmada-Shipra Multi-Purpose Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें