Advertisment

Ujjain Riswat case: उज्जैन में रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक जेल अधीक्षक, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, इसलिए मांगी थी घूस

भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। उज्जैन से सामने आए ताजा मामले में लोकायुक्त ने सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानें मामला

author-image
Vikram Jain
Ujjain Riswat case: उज्जैन में रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक जेल अधीक्षक, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, इसलिए मांगी थी घूस

हाइलाइट्स

  • उज्जैन में सहायक जेल अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • उज्जैन लोकायुक्त ने 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
  • कैदी को मारपीट से बचाने के लिए रिश्तेदार से मांगी थी रिश्वत।
Advertisment

Ujjain khachrod jail Riswat case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की लगातार एक्शन के बाद भी हर दिन रिश्वत के मामले सामने आ रहे हैं। घूसखोरों की धरपकड़ के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है। जहां लोकायुक्त की टीम ने खाचरोद उप जेल में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। जेल अधीक्षक ने जेल में बंद कैदी को मारपीट से बचाने के लिए उसके रिश्तेदार से रिश्वत की डिमांड की थी।

कैदी की सुरक्षा के एवज में मांगी थी रकम

लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खाचरोद उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने जेल में बंद एक कैदी को सुरक्षा देने और मारपीट से बचाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद जेल में बंद आरोपी के जीजा ने अधिकारी की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त से कर दी।

publive-image

कैदी के जीजा की शिकायत के बाद कार्रवाई

लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि उज्जैन निवासी जितेंद्र गोमे ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त आनंद कुमार यादव को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका साला कनवर सिसौदिया खाचरोद उप जेल में बंद है और जेल के सहायक अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत उस पर शारीरिक अत्याचार करने की धमकी देकर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...उमरिया में 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, सहयोगी भी पकड़ाया

लोकायुक्त का ट्रैप प्लान

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक ट्रैप प्लान तैयार किया। इसके तहत शिकायतकर्ता जितेंद्र गोमे को शुक्रवार दोपहर खाचरोद उप जेल भेजा गया, जहां उन्होंने सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत को 15 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़वाया।

publive-image

कार्यालय में ही पकड़ा गया अधिकारी

लोकायुक्त की टीम पहले से ही निगरानी में थी और जैसे ही आरोपी ने रुपए लिए तो उसे उप जेल परिसर स्थित कार्यालय में ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी कार्रवाई जेल के भीतर हुई, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया।

Advertisment

इस ऑपरेशन के बाद खाचरोद उप जेल प्रशासन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते पकड़े जाने की सूचना फैलते ही जेल के अन्य अधिकारी भी हैरान रह गए।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP news bribe ujjain news Lokayukta raid Ujjain Lokayukta ujjain corruption ujjain Lokayukta action Ujjain bribery case Khachrod sub jail Ujjain jail bribery case Khachrod sub jail corruption assistant jail superintendent arrested Jail Officer Arrested Bribery Trap Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें