Advertisment

उज्जैन की जेल में चरस सप्लाई: जेलप्रहरी कैदियों तक पहुंचाता था, घटना के बाद जेल सुपरिटेंडेंट ने किया निलंबित

Ujjain Jail Charas Supply: उज्जैन की जेल में चरस सप्लाई: जेलप्रहरी कैदियों तक पहुंचाता था, घटना के बाद जेल सुपरिटेंडेंट ने किया निलंबित

author-image
Rohit Sahu
उज्जैन की जेल में चरस सप्लाई: जेलप्रहरी कैदियों तक पहुंचाता था, घटना के बाद जेल सुपरिटेंडेंट ने किया निलंबित

Ujjain Jail Charas Supply: उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में एक प्रहरी को चरस सप्लाई करते हुए पकड़ा गया। उसने चरस को अंडरगारमेंट में छिपाकर रखा था। शनिवार रात गेट पर तलाशी के दौरान उसके पास से एक पुड़िया बरामद हुई। घटना के बाद जेल अधीक्षक (जेल सुपरिटेंडेंट ) ने प्रहरी को निलंबित कर दिया। आरोपी जेल प्रहरी जेल में बंद कैदियों तक ये चरस पहुंचाता था।

Advertisment
जेल में कैदियों तक पहुंच रही चरस

जेल अधीक्षक मनोज साहू ने जानकारी दी कि प्रहरी राम खिलाड़ी के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पहले से थी। इसे ध्यान में रखते हुए उस पर निगरानी रखने के लिए मुखबिर तैनात किए गए थे। शनिवार रात 2 से सुबह 6 बजे की ड्यूटी के लिए राम खिलाड़ी जब जेल गेट पर पहुंचा, तो तलाशी के दौरान उसके पास से चरस की पुड़िया बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : Barnagar को लेकर क्या बोले CM Mohan, कहा- यहां की डिग्री सब पर भारी है!

पहले भी होती थी चरस सप्लाई

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई बार जेल प्रहरियों को नशीला सामान जेल के भीतर ले जाते हुए पकड़ा गया है। ये प्रहरी नशीले पदार्थों को जेल के कैदियों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। घटना के बाद अब जेल गेट पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ग्वालियर रशियन गर्ल केस: पुलिस ने अब होटल मैनेजर पर की FIR, जानें अश्लील डांस से माना किया तो क्या हुआ था

Guard Caught Supplying Hashish In Ujjain Jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें