Advertisment

Ujjain Jahrili Sharab Kand : सजा काट रहे पुलिस आरक्षक की मौत, महाकाल थाने में पदस्थ था सुदेश खोड़े

उज्जैन. जहरीली शराब कांड Ujjain Jahrili Sharab Kand  के आरोपी बर्खास्त सिपाही सुदेश खोड़े की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बर्खास्त सिपाही सुदेश खोड़े को बुधवार देर रात करीब 2.40 बजे उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी।

author-image
Bansal News
Ujjain Jahrili Sharab Kand : सजा काट रहे पुलिस आरक्षक की मौत, महाकाल थाने में पदस्थ था सुदेश खोड़े

उज्जैन. जहरीली शराब कांड Ujjain Jahrili Sharab Kand  के आरोपी बर्खास्त सिपाही सुदेश खोड़े की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बर्खास्त सिपाही सुदेश खोड़े को बुधवार देर रात करीब 2.40 बजे उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी। सुदेश खोड़े को सीने में दर्द होने के कारण उसे जेल अस्पताल ले जाया गया है जहां पर उसने दम तोड़ दिया। जेल प्रशासन की माने तो सुदेश की मौत हार्ट अटैक से हुई। झींझर जहरीली शराब कांड के बर्खास्त आरोपी सिपाही सुदेश खोड़े की मौत के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया है। आरोपी सुदेश के परिवार उसकी मौत की सूचना दे दी गई है।

Advertisment

14 अक्टूबर को जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया था

गौरतलब है कि पिछले साल उज्जैन में 14 अक्टूबर को जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया था। जिसमें जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब कांड में सिपाही सुदेश का नाम भी आया था। इस कांड में नाम आने के बाद सुदेश फरार हो गया था। एक महीने तक वह फरार था। तत्कालीन एसपी ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। बाद में पुलिस ने उसे उज्जैन के लक्ष्मीनगर रोड से गिरफ्तार किया था। इस मामले में खाराकुंआ थाने में पदस्थ दो सिपाही नवाज शेख और अनवर को भी शराब कांड में बर्खास्त हुए हैं। ये दोनों भी जेल में बंद हैं।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Jahrili Jahrili Sharab Ujjain Ujjain Jahrili Sharab Kand Ujjain Jahrili Sharab Kand 2020 Ujjain Jahrili Sharab Kand NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें