Advertisment

उज्जैन में स्थापित होगा IT पार्क: सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन को दिए जमीन आवंटित करने के निर्देश

Ujjain IT Park: उज्जैन में स्थापित होगा आईटी पार्क, सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन को दिए जमीन आवंटित करने के निर्देश

author-image
Preetam Manjhi
Ujjain-IT-Park

Ujjain IT Park: मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन के नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज (कपड़ा उद्योग) का भ्रमण किया। यहां उन्होंने 1000 हजार से ज्यादा महिलाओं द्वारा किए जा रहे वस्त्र निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

Advertisment

सीएम ने स्वयं मशीन भी चलाई और काम कर रहीं महिलाओं से चर्चा करते हुए उनके काम की सराहना भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उज्जैन में IT पार्क (Ujjain IT Park) बनाने के लिए जिला प्रशासन को जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828379331577426383

महिलाओं ने सीएम का किया धन्यवाद

कपड़ा उद्योग में काम कर रही 1000 से ज्यादा महिलाओं ने सीएम मोहन यादव को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि उज्जैन औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मालवांचल में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाएं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में टेक्सटाइल उद्योग अहम भूमिका निभाएगा।  उद्योगों में महिला सुरक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

Advertisment

इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, CEO जिला पंचायत ज्योति सिंह, कार्यकारी संचालक MP औद्योगिक विकास निगम उज्जैन राजेश राठौड़  सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ujjain-IT-Park

उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने का प्रयास

सीएम मोहन यादव ने बेस्ट लाइफ स्टाइल कार्यालय में अधिकारियों के साथ उज्जैन में औद्योगिक विकास की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा को उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं। देश के प्रमुख उद्योगपति उज्जैन में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए लालायित हैं। ऐसे सभी प्राप्त प्रस्तावों में निवेश के लिए जल्द जमीन उपलब्ध कराई जाए।

CM ने कहा कि बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी IT पार्क स्थापित किया जाए जिससे मालवा के आईटी इंजीनियर को रोजगार प्राप्त हो सकेगा । उन्होंने जल्द आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

Advertisment

Ujjain IT Park

अमेरिका और कनाडा जैसे देशों को कपड़ा पहना रहा उज्जैन

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उज्जैन का समृद्ध वस्त्र उद्योग अब पुनर्जीवित हो रहा है। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों को उज्जैन कपड़ा पहना रहा है। उज्जैन की महिलाओं के कौशल का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। इंदौर की तरह उज्जैन में भी रेडीमेड कांप्लेक्स, प्लग एंड प्ले का विकास किया जाए।

सीएम ने इस दौरान विक्रम उद्योग की सफलता को और ज्यादा विस्तार देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसानों को कपास की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करने की बात कहीं।

देश की सबसे बड़ी कपड़ा उद्योग इकाई

बेस्ट लाइफ स्टाइल के वाइस प्रेसिडेंट पुनीत जैन के मुताबिक, उज्जैन की बेस्ट लाइफ की इकाई देश की बड़ी कपड़ा उद्योग इकाइयों में से एक है। यहां हर दिन 1 लाख से ज्यादा कपड़ों का उत्पाद किया जाता है, जो कि अमेरिका, कनाडा जैसे देशों को निर्यात हो रहा है।

Advertisment

उज्जैन की महिलाएं यहां विश्व स्तरीय कौशल सीख रही हैं। उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल में 358 करोड़ का निवेश है, जिससे लगभग 1000 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 4000 महिलाओं तक किया जाएगा।

प्रस्तुत कियाऔद्योगिक विकास का रोड मैप

कार्यकारी संचालक MPIDC राठौर ने बैठक में उज्जैन में औद्योगिक विकास का रोड मैप प्रस्तुत किया, जिसमें प्रमुख रूप से प्रस्तावित IT पार्क, रेडीमेड कांप्लेक्स, प्लग एंड प्ले और विक्रम उद्योगपुरी के विस्तार की योजना में गति लाने के संबंध में जानकारी दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: MP में फिर बदला मौसम का मिजाज: 2 दिन खिलेगी धूप, 29 अगस्त से तेज बारिश के आसार, जानें IMD का बड़ा अपडेट 

Advertisment
hindi news bhopal news MP news ujjain news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर उज्जैन खबर it park will be established in ujjain cm mohan yadav gave instructions for land allotment to the district administration cm mohan's ujjain tour cm mohan yadav's announcement in ujjain ujjain it park उज्जैन में स्थापित होगा आईटी पार्क सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन को दिए भूमि आवंटन के निर्देश सीएम मोहन का उज्जैन दौरा सीएम मोहन यादव की उज्जैन में घोषणा उज्जैन आईटी पार्क
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें