/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ujjain-garba-Hindu-girl-molestation-Fardeen-Khan-assault-arrested-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- उज्जैन में गरबा देखने निकली युवती से छेड़छाड़।
- सोशल मीडिया फ्रेंड फरदीन खान ने की छेड़छाड़।
- बजरंग दल ने बचाया, भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा​​​​​।
Ujjain Garba Hindu Girl Molestation Fardeen Khan Case: मध्य प्रदेश में नवरात्रि के अवसर पर गरबा आयोजन के बीच उज्जैन से एक गंभीर घटना सामने आई है। गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं की एंट्री को लेकर पहले ही विवाद था, इसी बीच एक मुस्लिम ने गरबा में आई हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी, इस घटना ने बवाल मच गया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़ लिया। इस दौरान गुस्साई भीड़ और बजरंग दल ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी है। मामले में पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी फरदीन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
गरबा देखने गई युवती से छेड़छाड़
दरअसल, उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम गरबा देखने गई एक युवती के साथ उसके सोशल मीडिया मित्र फरदीन खान ने छेड़छाड़ की। आरोपी युवक ने युवती को फोन कर नीलगंगा चौराहा स्थित न्यू उज्जैन मोटर्स गैरेज में बुलाया और वहां उसके साथ गलत हरकतें करने लगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ujjain-garba-Hindu-girl-molestation-Fardeen-Khan-assault-arrested.webp)
बजरंग दल ने बचाया, भीड़ का गुस्सा फूटा
युवती की चीखें सुनकर पास से गुजर रहे बजरंग दल कार्यकर्ता विक्की राठौर और लवेश सोनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ युवती को बचाया बल्कि आरोपी को पकड़कर नीलगंगा थाने भी ले गए। पुलिस थाने ले जाते वक्त बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और आसपास मौजूद भीड़ का गुस्सा भड़क गया, गुस्साए लोगों ने आरोपी फरदीन खान की जमकर पिटाई कर दी। लात-घूंसों उसे लहूलुहान कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और आरोपी युवक को थाने में रखा। इधर, पीड़िता ने युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने नीलगंगा थाना पुलिस को बताया कि फरदीन खान से उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। गुरुवार रात जब वह गरबा देखने के लिए घर से निकली, तभी फरदीन का फोन आया। उसने कहा कि उसे एक जरूरी बात करनी है और मंछामन नाले के पास स्थित न्यू उज्जैन मोटर्स के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर उसने गैरेज में ले जाकर छेड़छाड़ की।
ये खबर भी पढ़ें...MP में कोर्ट मैरिज से पहले भारी बवाल: शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट पहुंचा साहिल खान, होने वाले थे साइन तब ही…
गरबा पंडालों में गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन
बता दें कि राज्य के गरबा आयोजनों में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर रोक लगी हुई है। इस घटना ने उस प्रतिबंध को और जरूरी बताते हुए धार्मिक संगठनों की चिंताओं को हवा दे दी है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरदीन को गिरफ्तार कर लिया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें