हाइलाइट्स
-
उज्जैन में 4435 छात्रों को फ्री साइकिलें दी जाएंगी
-
इन साइकिलों के असेंबल का काम तेजी से शुरू
-
जिन गांव में मिडिल-हाईस्कूल नहीं, उन छात्रों को मिलेंगी साइकिल
Ujjain News: स्कूली छात्रों को फ्री साइकिल वितरण योजना के तहत उज्जैन के 4435 स्टूडेंट्स को जल्द साइकिलें दी जाएंगी। इनके असेंबल का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है।
माधवनगर स्कूल में साइकिल असेंबल का काम शुरू
उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में कारीगरों ने साइकिल असेंबल करना शुरू कर दिया है। इस साइकिल वितरण में कक्षा 6 के 1410 विद्यार्थियों को 18 इंच और कक्षा 9 के 3025 विद्यार्थियों को 20 इंच की साइकिल दी जाएगी।
सिर्फ इन छात्रों को मिलेंगी साइकिल
प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक संजय शर्मा ने बताया कि इन साइकिलों का वितरण जिले के सभी ब्लॉक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। ये साइकिलें ग्रामीण क्षेत्र के उन्हीं विद्यार्थियों को दी जाएंगी, जिनके गांव में मिडिल और हाईस्कूल नहीं हैं और उन्हें पढ़ाई करने दूसरे गांव या शहर जाना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Ujjain DRM Health Update: रतलाम मंडल के डीआरएम अश्विनी कुमार की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
ये छात्र भी होंगे साइकिल के लिए पात्र
शर्मा ने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों का घर स्कूल से 2 किलो मीटर या उससे ज्यादा दूर है। वे भी इस योजना में साइकिल प्राप्त कर सकेंगे। यह लाभ कक्षा 6 और 9 में प्रथम प्रवेश पर एक बार ही दिया जाएगा। इन्हीं कक्षाओं में दोबारा प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी इसके पात्र नहीं होंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gwalior LNIPE: पूर्व वीसी पर यौन शोषण का केस, 41 लाख का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर टिप्पणी भी की
Gwalior LNIPE Vice Chancellor Case: ग्वालियर में एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन) के पूर्व कुलपति डॉ. दिलीप दुरेहा यौन उत्पीड़न केस में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार, 15 जुलाई को बड़ा फैसला सुनाया है। साथ ही कोर्ट ने टिप्पणी की कि संस्थान को ऐसे व्यक्ति के कंट्रोल में रखा गया, जो स्वयं सेवा में रखे जाने योग्य नहीं था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…