Advertisment

Ujjain Car Stunt Video: 9 साल का बेटा कार के दरवाजे पर लटका, पिता कर रहा था ड्राइव, पुलिस के रोकने पर बोला-मस्ती-मजाक था

Madhya Pradesh Ujjain Fortuner Car Stunt Video: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक हैरान करने वाले स्टंट का वीडियो सामने आया है। जिसमें 9 साल के बेटे को दरवाजे पर लटकाया और पिता तेजी से कार चला रहा था।

author-image
sanjay warude
Ujjain Car Stunt Video

Ujjain Car Stunt Video

Madhya Pradesh Ujjain Fortuner Car Stunt Video: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक हैरान करने वाले स्टंट का वीडियो सामने आया है। जिसमें 9 साल के बेटे को कार के दरवाजे पर लटकाया और पिता तेजी से कार चला रहा था। जब पुलिस ने रोका तो बोला कि मस्ती-मजाक कर रहा था। हालांकि, उसकी इस हरकत पर पुलिस ने उसे फटकार लगाई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1970818748010693106

दरअसल, यह घटना मंगलवार और बुधवार रात करीब 12 बजे की है। एक फॉर्च्यूनर कार के ड्राइविंग साइड के दरवाजे से एक बच्चा बाहर की ओर पायदान पर खड़े होकर लटक रहा था। जैसे ही कार चामुंडा माता चौराहे के पास से गुजरी, ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सर्वेश मालवीय यह नजारा देख बौखला गए, तुरंत आरक्षक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।

महिला TI ने पीछा कर कार सवार को रोक

सूचना पर महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी और आरक्षक सर्वेश मालवीय ने कार का पीछा किया। आईजी बंगले के पास पुलिस ने स्टंट करने वाले कार सवार को रोका और पूछताछ की तो कार चला रहे ने अपना नाम दीपक पमनानी बताया। फटकार लगाने पर दीपक पमनानी कान पकड़कर माफी मांगने लगा। इस हरकत की पूछताछ पर दीपक ने कहा कि मस्ती-मजाक कर रहे थे।

TI ने पिता पर चालानी कार्रवाई के निर्देश

टीआई लीला सोलंकी ने दीपक को फटकार लगाते हुए कहा कि ये कोई मस्ती-मजाक है, ऐसे तो तुम बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। हालांकि, समझाईश देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने माधव नगर थाना पुलिस को पिता दीपक पमनानी के खिलाफ चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Bhopal Robbery Video: IG इंटेलिजेंस से लूटा फोन 12 घंटे में भी नहीं मिला, ​​इसमें नक्सल-टेरर ऑपरेशन की अहम जानकारियां..!

Bhopal Robbery Video

MP Bhopal IG Intelligence Mobile Robbery Case: भोपाल के चार इमली क्षेत्र में आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष से लूटा एंड्राइड मोबाइल 12 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है। कुछ सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार तीन आरोपी नजर आए हैं, लेकिन उनकी भी अब तक पहचान नहीं की जा सकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news ujjain news Ujjain Fortuner Car Stunt Video Ujjain Fortuner Car Father Son Ujjain Car Stunt Video Fortuner Car Stunt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें