Advertisment

उज्जैन ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा: 3 मासूमों की गई जान, मृतकों के परिवार से मिले सीएम मोहन यादव, 4-4 लाख की राहत राशि की मदद

उज्जैन में दुर्गा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी में गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर दुख जताया और चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

author-image
Vikram Jain
उज्जैन ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा: 3 मासूमों की गई जान, मृतकों के परिवार से मिले सीएम मोहन यादव, 4-4 लाख की राहत राशि की मदद

हाइलाइट्स

  • उज्जैन हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख।
  • नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से 3 बच्चों की मौत, 2 घायल।
  • पीरझालर पहुंचे सीएम, मृतकों के परिवार से की मुलाकात।
Advertisment

Ujjain Durga Visarjan Chambal River Tractor Trolley Accident: मध्य प्रदेश में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए दो भीषण हादसों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। खंडवा में तालाब में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 11 लोगों की जान चली गई तो उज्जैन में हुए ऐसे ही हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा में पीड़ित परिवारों मिलने के बाद उज्जैन के पीरझालर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने मासूमों की मौत की शोक जताते हुए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1974113902062616880

दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा

दरअसल, गुरुवार को उज्जैन के पीरझालर गांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। यहां देवी की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर चंबल नदी की ओर जा रहे थे। ट्रॉली में कुल 12 बच्चे सवार थे। इसी दौरान ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा और वह नदी में जा गिरी।

हादसे में 3 बच्चों की मौत, दो घायल

इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पृथ्वीराज (16), वंश (8) और शुभम (16) शामिल हैं। वहीं दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज इंदौर के अस्पताल में जारी है।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने दुखी परिजनों को बंधाया ढांढस

publive-image

हादसे की सूचना मिलते ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीरझालर गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। साथ ही सीएम ने चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। घायलों को एक-एक लाख रुपए की मदद और समुचित इलाज का भरोसा भी दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें...Khandwa Accident: दुर्गा विसर्जन हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार, खंडवा में पीड़ित परिवारों से मिले सीएम मोहन यादव

सीएम ने दिए घटना की जांच के आदेश

publive-image

सीएम ने हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और दुख की घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP news ujjain news ujjain accident CM Mohan Yadav Ujjain Durga Visarjan Accident Ujjain Chambal River Tractor Trolley Accident Ujjain Tractor Trolley Accident MP Durga Visarjan Tragedy khandwa Tractor Trolley Accident Tractor Trolley Incident Ujjain Pirjhalar Tractor Trolley Accident Children Dead in Tractor Trolley Accident Ujjain MP News October 2025 River Accident Madhya Pradesh declaration of compensation CM Mohan expressed grief over the Ujjain accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें