/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ujjain-durga-visarjan-chambal-river-tractor-trolley-accident-3-children-dead-cm-mohan-expresses-grief-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- उज्जैन हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख।
- नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से 3 बच्चों की मौत, 2 घायल।
- पीरझालर पहुंचे सीएम, मृतकों के परिवार से की मुलाकात।
Ujjain Durga Visarjan Chambal River Tractor Trolley Accident: मध्य प्रदेश में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए दो भीषण हादसों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। खंडवा में तालाब में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 11 लोगों की जान चली गई तो उज्जैन में हुए ऐसे ही हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा में पीड़ित परिवारों मिलने के बाद उज्जैन के पीरझालर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने मासूमों की मौत की शोक जताते हुए 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1974113902062616880
दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा
दरअसल, गुरुवार को उज्जैन के पीरझालर गांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। यहां देवी की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर चंबल नदी की ओर जा रहे थे। ट्रॉली में कुल 12 बच्चे सवार थे। इसी दौरान ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा और वह नदी में जा गिरी।
हादसे में 3 बच्चों की मौत, दो घायल
इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पृथ्वीराज (16), वंश (8) और शुभम (16) शामिल हैं। वहीं दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज इंदौर के अस्पताल में जारी है।
मुख्यमंत्री ने दुखी परिजनों को बंधाया ढांढस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-Durga-Visarjan-Accident-2-300x200.webp)
हादसे की सूचना मिलते ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीरझालर गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। साथ ही सीएम ने चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। घायलों को एक-एक लाख रुपए की मदद और समुचित इलाज का भरोसा भी दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...Khandwa Accident: दुर्गा विसर्जन हादसे के मृतकों का अंतिम संस्कार, खंडवा में पीड़ित परिवारों से मिले सीएम मोहन यादव
सीएम ने दिए घटना की जांच के आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-Durga-Visarjan-Accident-222-300x200.webp)
सीएम ने हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और दुख की घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश जारी किए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें