/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-Chambal-River-Dussehra-News.webp)
Ujjain Chambal Rivar Dussehra Hadsa: उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी में जा गिरी। घटना इंगोरिया क्षेत्र के पास प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई। हादसे में 12 लोग नदी में डूब गए, जिनमें से 8 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 2 बच्चों की मौत हो गई। एक लापता है। मौके पर पुलिस, एसडीईआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर की चाबी से खेल रहे 12 वर्षीय बच्चे ने अनजाने में इंजन स्टार्ट कर दिया। ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ा और ट्रॉली सहित सीधे नदी में गिर गया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
राजगढ़ जिले में टला बड़ा हादसा
https://twitter.com/BansalNews_/status/1973683018935214160
राजगढ़ जिले के मोईली कला गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां विसर्जन के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली क्रेन डिसबैलेंस होकर पलट गई। इस घटना में वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
हालांकि गिरने के कारण मूर्ति खंडित हो गई। हादसा मोईली कला के तालाब के पास का बताया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण विसर्जन के लिए इकट्ठा हुए थे। क्रेन पलटने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला है।
यह भी पढ़ें: Bhopal Crime News: भोपाल के सिल्क रूट पैलेस में बजरंगियों की दबिश, मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ पकड़ा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें