Advertisment

Ujjain : केंद्रीय जेल अधीक्षक उषा राज को किया निलंबित, आदेश जारी

Ujjain : केंद्रीय जेल अधीक्षक उषा राज को किया निलंबित, आदेश जारी, Ujjain: Central Jail Superintendent Usha Raj suspended, order issued

author-image
Bansal News
Ujjain : केंद्रीय जेल अधीक्षक उषा राज को किया निलंबित, आदेश जारी

उज्जैन। 15 करोड़ रुपए की राशि गबन किए जाने के मामले में जेल अधीक्षक उषा राज को निलंबित कर दिया गया है। जेल डीजी अरविंद कुमार ने सोमवार के दिन यह आदेश जारी किया है। उषा राज में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 15 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकाले जाने का आरोप है। सोमवार को उनकी पुलिस रिमांड खत्म होने के चलते उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 31 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया गया है। उधर, जेल डीजी अरविंद कुमार द्वारा उनपर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में सीएसपी अनिल कुमार मौर्य ने जनाकारी दी है कि मामले से संबंधित कुछ दस्तावेज जब्त किए जाएंगे।

Advertisment

जारी आदेश के मुताबिक केन्द्रीय जेल उज्जैन के शासकीय सेवकों के पीएप खातों से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर ट्रांजेक्शन किए जाने व अनियमित फर्जी भुगतान की शिकायत पर भादसं.1860 की धारा-420, 409, 467, 468, 470,120-बी, 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकरण में उज्जैन केन्द्रीय जेल अधीक्षक ऊषाराज को पुलिस थाना भेरूगढ़ जिला उज्जैन द्वारा दिनाक 25 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया है। ऊषा राज को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम-1966 के नियम-09 (2) के तहत गिरफ्तारी दिनांक से निलंबित मान्य किया जाता है।

Image

ujjain suspended Central Jail Superintendent Jail Superintendent Amount embezzled Usha Raj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें