Ujjain Body Donation: उज्जैन में एक अनदेखा मामला सामने आया। बुजुर्ग महिला के निधन पर परिवार वाले हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे थे। दरअसल, नागदा की शारदा गली में रहने वाली मनोरमा मारू का शुक्रवार को निधन हुआ। संयोग था कि उसी दिन उनका बर्थडे था। परिवार वालों ने हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाकर मनोरमा मारू को आखिरी विदाई दी।
देहदान करने पर गार्ड ऑफ ऑनर
मनोरमा मारू ने कुछ दिन पहले ही देहदान का संकल्प लिया था। परिजन ने ये संकल्प पूरा कराया। उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को देहदान की गई। सीएम मोहन यादव की घोषणा के मुताबिक मनोरमा मारू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
एंबुलेंस को फूलों से सजाकर विदाई
मनोरमा मारू की देहदान की इच्छा को पूरी करने के लिए परिजन ने आर.डी. गार्डी हॉस्पिटल, उज्जैन से संपर्क कर देहदान की औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली। उनके पति अजीत मारू, पुत्र दीपक, भाई राजेंद्र, यशवंत, कमल वागरेचा और अन्य परिजन की सहमति से जैन सोशल ग्रुप, नागदा ने गीता भवन न्यास, बड़नगर के नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल को सूचना दी।
इसके बाद डॉ. ददरवाल अपनी टीम के सदस्य परमानंद पंवार, उमाशंकर मेहता, चंचल पाटीदार और मनीष तलाच के साथ नागदा पहुंचे। परिजन ने एम्बुलेंस को फूलों से सजाकर मनोरमा मारू को विदा किया।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में आंखों के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: एनेस्थीसिया देते ही शॉक में गई बुजुर्ग, CMHO ने डॉक्टर को हटाया
जन्मदिन पर निधन
14 फरवरी को मनोरमा मारू का जन्मदिन है और आज के ही दिन उन्होंने आखिरी सांस ली। परिजन ने नम आंखों से हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाते हुए मनोरना मारू को आखिरी विदाई दी।
इटारसी में रेलवे चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार: CBI ने 75 हजार की घूस लेते पकड़ा, बिल पास करने मांगे थे पैसे
Itarsi Railway Inspector Bribe: मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर सीबीआई ने रेलवे के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीना को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार, 14 फरवरी को रात प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित इंस्पेक्टर के कार्यालय में की गई। यह कार्रवाई करने सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम भोपाल से पहुंची थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…