Ujjain BJP leader Attack: उज्जैन में बीजेपी नेता पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने गलत साइड से आकर पहले उनकी की गाड़ी को टक्कर मारी। उसके बाद लाठी, कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मामले में पुलिस हमलावरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। खजुरिया गांव के रहने वाले बीजेपी नेता ईश्वर सिंह कराड़ा घट्टिया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि हैं। इसी दौरान गांव के पास ही सामने से रॉन्ग साइड से आई गाड़ी ने पहले उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोका।
जैसे ही कराड़ा नीचे उतरे, वह कुछ समझते इससे पहले कुछ लोगों ने उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए। उसके बाद परिजन कराड़ा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
Ujjain: BJP नेता पर जानलेवा हमला, पहले बदमाशों ने कार से मारी टक्कर…फिर कुल्हाड़ी से किया वार#ujjain #ujjainnews #ujjainupdate #mpnews #madhyapradesh #mpupdate #bjp #bjpneta #BJPGovernment pic.twitter.com/f3224dy8SM
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 16, 2025