Advertisment

जानवर के साथ बर्बरता: मुर्गी के चक्कर में कुत्ते को मारा चाकू, नाराज लोगों ने दर्ज करवाई FIR

Ujjain Animal Cruelty Case: उज्जैन में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने कुत्ते को कमरे में बंद करके चाकू से हमला कर दिया।

author-image
Shashank Kumar
Ujjain Animal Cruelty Case

उज्जैन से गगन सिंह की रिपोर्ट..

Ujjain Animal Cruelty Case: उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने कुत्ते के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए पहले कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद डंडे और लोहे की रॉड से खूब मारा। इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो युवक ने बेजुबान पर चाकू से हमला कर दिया। 

Advertisment

क्षेत्रवासियों ने कुत्ते पर दर्ज कराई FIR 

दरअसल, चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति नगर में सोहेल नाम के युवक द्वारा पाली गई मुर्गी के चूजों को एक कुत्ते ने मार दिया था। इसके बाद से ही सोहेल को इस कुत्ते से खुन्नस हो गई थी। इसी कड़ी में गुस्से में उसने कुत्ते को चाकू गोद डाला।

युवक द्वारा हुए हमले में बेजुबान के दाहिने पैर पीठ पर गंभीर चोट है। क्षेत्रवासियों में इस घटना के बाद युवक के खिलाफ विरोध है। इसीलिए, उन्होंने थाना चिमनगंज पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दिया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि युवक द्वारा हुए हमले से कुत्ता बेहद चिल्लाते हुए मोहल्ले में तड़पने लगा था। 

मारने के लिए कर रहा था मौके का इंतजार 

मुर्गी के चूजे को मारने वाली घटना के बाद सोहेल इस डॉग से इतना नाराज था कि वह इसे मारने के लिए मौके का इंतजार कर रहा था। इसलिए, सोहेल को जब यह मौका मिला तो उसने डॉग को एक कमरे में बंद किया और फिर उसे लोहे की राड़ से पिटा फिर उसे चाकू से गोद डाला।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: MP के 15 जिलों में हुई बारिश, 1 जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पुलिस ने पशु क्रूरता का मामला किया दर्ज

घटना (Ujjain Animal Cruelty Case) के बाद क्षेत्र में रहने वाले विष्णुप्रसाद शर्मा, चेतन शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, कुलदीप बुलबुले, लोकेंद्र खांडेकर व क्षेत्र की महिलाएं थाने पर पहुंचे। उन्होंने कुत्ते पर इतनी निर्दयता से हमला करने वाले सोहेल पिता मकसूद खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

इसके बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम निवारण 1960 धारा 11(1) व भारतीय संहिता BNS 2023, 325 मैं प्रकरण दर्ज करते हुए, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

पियक्कड़ था युवक

मामले (Ujjain Animal Cruelty Case) में लोगों का यह भी कहना है कि जिस युवक ने कुत्ते पर हमला किया है, वह एक पियक्कड़ है। लोगों का यह भी आरोप है कि वह कुत्ते को हमेशा ईटों या पत्थरों से मारता रहता है।

ये भी पढ़ें: Medicity Medical College In Ujjain: CM मोहन यादव उज्जैन में करेंगे भूमिपूजन,जानें मेडिकल कॉलेज से कैसे अलग होगी मेडिसिटी

dog attack ujjain police Ujjain Animal Cruelty Case Prevention of Cruelty to Animals Act
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें