Advertisment

उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी सेंटर से पकड़ाए 130 युवक-युवती: Angel One ऐप के नाम पर कराए करोड़ों के ट्रांजैक्शन

Ujjain Advisories Arrests Angel One: उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी सेंटर से पकड़ाए 130 युवक-युवती: Angel One ऐप के नाम पर कराए करोड़ों के ट्रांजैक्शन

author-image
Rohit Sahu
उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी सेंटर से पकड़ाए 130 युवक-युवती: Angel One ऐप के नाम पर कराए करोड़ों के ट्रांजैक्शन

रिपोर्ट- गगन सिंह

Ujjain Advisories Arrests Angel One: उज्जैन की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुधवार को शहर के चार अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटरों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 130 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इन फर्जी एडवाइजरी सेंटरों पर निवेश के नाम पर लोगों को ठगने का आरोप है। यहां लोगों के डीमैट अकाउंट खोलकर उनमें घाटा दिखाया जाता था और उनके पैसे हड़प लिए जाते थे। पुलिस को आशंका है कि इन सेंटरों पर करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है।

Advertisment
एसपी प्रदीप शर्मा ने दी जानकारी

माधव नगर थाना क्षेत्र के दो स्थानों और नीलगंगा थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर चल रहे फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटरों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को काम करते हुए पकड़ा गया है। अब इनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

इन सभी फर्जी एडवाइजरी सेंटरों में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटा कमीशन लिया जाता था। यहां काम करने वाले लड़के-लड़कियों को हर ट्रांजैक्शन पर 10 रुपए का अतिरिक्त कमीशन दिया जाता था।

एंजेल वन ऐप के जरिए कराते थे निवेश

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है, इसलिए ज्यादा जानकारी साझा करना संभव नहीं है। जांच में यह पता चला है कि ये लोग किसी कंपनी से डेटा खरीदते थे। इसके बाद फर्म में काम करने वाले युवक-युवतियां फोन कर लोगों को डीमेट अकाउंट खोलने और उनकी राशि को शेयर बाजार में निवेश करने का लालच देते थे, जिससे मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया जाता था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP में अभी और दो दिन कड़के की ठंड, 10 जनवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज!

इसके लिए ये लोग एंजेल वन का सहारा लेते थे।  इस प्रक्रिया में एडवाइजरी सेंटर संचालकों को भी बड़ा लाभ होता था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र में ये फर्जी एडवाइजरी सेंटर लंबे समय से चल रहे थे, लेकिन स्थानीय थाने को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP की यूनिवर्सिटीज को लेकर CM Mohan का बड़ा फैसला, राज्यपाल से मिलकर किया ये ऐलान!

Advertisment
Ujjain Advisories Arrests Angel One: Ujjain Advisories Center ujjain police raided four advisory centers ujjain police arrest 130 girls and boys young girls trap people ujjain sp pradeep sharma fake advisory center runs in ujjain call on name of trading investment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें