Advertisment

UIDAI : आधार कार्ड को लेकर चेतावनी जारी, इसे गंभीरता से लें

author-image
Bansal News
UIDAI : आधार कार्ड को लेकर चेतावनी जारी, इसे गंभीरता से लें

Aadhaar card लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित होने वाले आधार कार्ड को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI ने चेतावनी जारी की है। यूआईडीएआई ने एक बयान में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आधार कार्ड के लिए बैंक एकाउंट और पासपोर्ट के जैसे ही गंभीरता बरतते हुए सावधान रहने की जरूरत है। UIDAI

Advertisment

हालांकि, लोगों दी गई इस सलाह के साथ ही यह भी कहा गया है कि आप भरोसे के साथ आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही आपको ध्यान रखना होगा कि कहीं भी आधर कार्ड की साफ्ट कापी या आधर कार्ड नंबर शेयर न करें। सतर्क रहें और अन्य दस्तावेजों के साथ ही इसे भी संभाल कर रखें।

जारी बयान में लोगों से आग्रह किया गया है कि वे आधार कार्ड से सबंधित वन टाइम ओटीपी के लिए कहीं भी शेयर न करें। हालांकि आधार कार्ड से मिलने वाले लाभों और सेवाओं के लिए इसका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

one time password OTP aadhaar card UIDAI issues warning in statement need to be careful take Aadhaar card seriously Unique Identification Authority of India use of Aadhaar card use of Aadhaar card with confidence warning issued Warning issued regarding Aadhaar card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें