नई दिल्ली। आधार कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार अब आधार कार्ड पर रिश्तों की पहचान नहीं हो पाएगी। दरअसल अगर आप आधार कार्ड में किसी तरह का बदलाव करने जा रहे हैं तो आपके पिता या पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान सामने नहीं आएगी। इस नियम के हिसाब से अब आधार कार्ड पर पति या पिता का नाम अनिवार्य नहीं रह गया है। आधार कार्ड में पिता और पति की जगह केयर ऑफ का ऑप्शन आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रंधीर सिंह ने जब पत्नी के आधार कार्ड में घर का पता बदलने पर ‘वाइफ आफ’ की जगह ‘केयर आफ’ में उनका नाम आया तो वो हैरान रह गए।
पहले तो रंघीर सिंह को यह केवल एक कंप्यूटर की गलती लगी। लेकिन बाद में जब वे इस गलती का सुधार करवाने के लिए पोस्ट आफिस, बैंक व अन्य कई अधिकृत केंद्रों पर गए तो इसे सुधारा नहीं जा सका। तब जाकर उन्हें नियम पता चला कि अब पिता और पति की जगह केयर ऑफ का नाम आ रहा है। बता दें कि रंधीर सिंह अपना एड्रेस बदलवाने गए थे। अब आधार कार्ड में पिता और पति का नाम नहीं लिखा जा रहा है। अब इसकी जगह आधार कार्ड में केवल केयर ऑफ का ऑप्शन दिया जा रहा है।
साल 2018 में आया था फैसला…
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि साल 2018 में आधार कार्ड में निजता को लेकर फैसला आया था। इस फैसले में लोगों की निजता को लेकर बात कही गई थी। इसी फैसले के आधार पर अब रिश्तों की जानकारी नहीं दी जा रही है। हालांकि यूआइडीएआइ की तरफ से यह कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि ये नियम कब से लागू होंगे। वहीं अब आधार कार्ड में पिता या फिर पति की जगह केयर ऑफ का ऑप्शन आ रहा है।