Advertisment

e-Aadhaar App Launch: अब ‘आधार कार्ड’ रहेगा डिजिटल फॉर्म में, UIDAI ने लॉन्च किया नया ऐप, जानें पूरी डिटेल..

e-Aadhaar App Launch : UIDAI ने नया Aadhaar App लॉन्च किया है, जिससे अब लोगों को अपने Aadhaar Card की फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

author-image
Shaurya Verma
Maruti Suzuki Grand Vitara Recall: मारुति ग्रैंड विटारा में आई ये परेशानी! वापस बुलाने पड़े 39,506 यूनिट्स, जाने वजह

हाइलाइट्स 

  • UIDAI ने लॉन्च किया नया डिजिटल Aadhaar App

  • अब बिना फिजिकल कार्ड के चलेगा आपका Aadhaar

  • फेस ऑथेंटिकेशन और QR कोड से बढ़ी सिक्योरिटी

Advertisment

e-Aadhaar App Launch: UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधिकारिक तौर पर नया Aadhaar App लॉन्च कर दिया है, जिससे अब लोगों को अपने Aadhaar Card की फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसमें फेस ऑथेंटिकेशन, QR कोड स्कैनिंग और डेटा कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम: लॉन्च हुआ नया ‘Aadhaar App’

UIDAI ने एक्स (X) पर पोस्ट कर इस ऐप की जानकारी दी। अब यूजर्स अपने मोबाइल में Aadhaar Card को Digital Form में स्टोर कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर सिर्फ कुछ क्लिक में सुरक्षित रूप से शेयर भी कर पाएंगे। यह ऐप न केवल सुविधा बढ़ाता है, बल्कि डिजिटल सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर भी जोर देता है।

क्यों जरूरी था नया Aadhaar App?

UIDAI का लक्ष्य है कि नागरिकों को ऐसी डिजिटल सुविधा दी जाए जिससे उन्हें हर जगह आधार की हार्ड कॉपी ले जाने की जरूरत न रहे।
अब Aadhaar Digital App लोगों को एक सुरक्षित डिजिटल आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है, जहां उनकी जानकारी पूरी तरह एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित रहती है।

Advertisment

ऐसे करें Aadhaar App का सेटअप

नए Aadhaar App को सेटअप करना बेहद आसान है।

बस इन आसान स्टेप्स का पालन करें:

Google Play Store या App Store से “Aadhaar” ऐप डाउनलोड करें।
ऐप को जरूरी परमिशन दें और अपना Aadhaar नंबर दर्ज करें।
आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
Face Authentication के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करें।
अंत में एक Security PIN सेट करें — और ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार है।

ऐप में मिलेंगे ये खास फीचर्स

UIDAI ने इस नए Aadhaar Mobile App में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं, जिससे उपयोगकर्ता को पूरी कंट्रोल और सुरक्षा मिलती है:

QR कोड के जरिए डिजिटल पहचान शेयर करने की सुविधा।

यूजर खुद तय कर सकता है कि कौन-सी जानकारी शेयर करनी है और कौन-सी नहीं।

बायोमेट्रिक डेटा लॉक/अनलॉक करने का विकल्प।

Aadhaar Usage History देखने की सुविधा — यानी पता चलेगा कि कहां-कहां आपका आधार इस्तेमाल हुआ।

Advertisment

परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड एक ही ऐप में स्टोर करने की सुविधा।

डेटा सिक्योरिटी और फेस ऑथेंटिकेशन

नया Aadhaar App सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह एडवांस्ड है। इसमें फेस स्कैनिंग और फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम जोड़ा गया है, जिससे पहचान की पुष्टि आसानी से हो जाती है। इस फीचर के कारण फेक या अनऑथराइज्ड यूज की संभावना काफी हद तक खत्म हो जाती है।

UIDAI का उद्देश्य

UIDAI का कहना है कि इस ऐप का मकसद नागरिकों को एक डिजिटल, पेपरलेस और सिक्योर आधार पहचान प्लेटफॉर्म देना है। यह ऐप Digital India Initiative के तहत लोगों को स्मार्ट और डिजिटल तरीके से अपनी पहचान प्रबंधित करने की सुविधा देता है।

1 दिसंबर से महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज: Airtel और Vi ने की शुरुआत, बढ़ सकते हैं सभी प्रीपेड प्लान के दाम

Advertisment

airtel-vi-tariff-hike-2025-mobile-recharge-plans-price-increase hindi news zxc

 दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मोबाइल यूजर्स के लिए झटका आने वाला है। Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाकर यह संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में Mobile Recharge Plans और महंगे हो सकते हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Aadhaar verification Aadhaar Face Authentication e-Aadhaar App Launch: UIDAI new Aadhaar app digital Aadhaar card Aadhaar app features Aadhaar QR code Aadhaar digital ID UIDAI mobile app Aadhaar app download Aadhaar security features Digital India Aadhaar paperless Aadhaar Aadhaar app for Android Aadhaar app for iPhone UIDAI Aadhaar update 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें