Advertisment

UGC PHD News : खुशखबरी! असि​स्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता खत्म, यूजीसी ने जारी किया आदेश

UGC PHD News : खुशखबरी! असि​स्टेंट प्रोफेसर बनने की लिए पीएचडी की अनिवार्यता खत्म, यूजीसी ने जारी किया आदेश ugc-phd-news-phd-good-news-to-become-an-assistant-professor-the-requirement-of-phd-is-over-the-order-issued-by-ugc

author-image
Preeti Dwivedi
UGC PHD News : खुशखबरी! असि​स्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी की अनिवार्यता खत्म, यूजीसी ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली। कोरोना के कारण अपनी रिसर्च UGC PHD News पूरी न कर पाने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी की अनिवार्यता को खत्म करने संबंधी आदेश कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए गए थे। लेकिन अब इसे लेकर यूजीसी ने इस फैसले के संबंध में सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को एक परिपत्र जारी कर दिया है। हालांकि यह राहत इसी सत्र के लिए दी गई है। अब बिना पीएचडी किए छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

इनके होने पर ही बन सकते हैं असि​स्टेंट प्रोफेसर
अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं ​तो इसके लिए आपके पास राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और पीएचडी होना जरूरी है। इस संबंध में पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) द्वारा मीडिया को जानकारी दे दी गई थी। कोरोना महामारी के कारण छात्रों ने इस संबंध में राहत देने की मांग की थी। पिछले दो साल से कोविड-19 के चलते कई विद्यार्थियों की पीएचडी अधूरी रह गई थी। शिक्षा मंत्री के अनुसार ‘छात्रों के हितों को देखते हुए यह फैसला लिया गया था।

खाली पड़े हैं 6,300 पद
केंद्रीय विश्वविद्यालयों अभीAssistant Professor News शिक्षकों के करीब 6,300 पद खाली पड़े हैं। जिसमें प्रोफेसरों की नियुक्तियों को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसी क्रम में अधिकतर यूनिवर्सिटीज में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाल दी गई हैं। शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों से लगातर बातचीत के द्वारा नजर रखी जा रही है। शिक्षा मंत्री द्वारा इस पर अपडेट लिया जा रहा है।

Advertisment

covid 19 hindi news bansal mp news bansal news today topnews Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi national education news bansal mp news today Assistant Professor Assistant Professor News career Dharmendra Pradhan NET exam PhD UGC PHD News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें