UGC NET SET Exam: छत्तीसगढ़ रायपुर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित यूजीसी कोचिंग सेंटर में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) की निःशुल्क कोचिंग 21 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया (UGC NET SET Exam) शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार कला भवन में स्थित कोचिंग सेंटर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के अफसरों के अनुसार इस कोचिंग में नेट परीक्षा के पहले पेपर की सामान्य तैयारी कराई जाएगी, जिसके बाद विषयवार कक्षाएं संचालित होंगी। यह सुविधा सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध है।
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कोचिंग
गौरतलब है कि यूजीसी कोचिंग (UGC NET SET Exam) योजना के तहत इस केंद्र पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएससी, बैंक, रेलवे और व्यापमं (मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा आयोजित परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाती है। शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही छात्रों ने इस कोचिंग के लिए रुचि दिखानी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र उम्मीदवारों से समय पर आवेदन करने की अपील की है।
ये खबर भी पढ़ें: चीन से मुकाबले के लिए समंदर में ताकतवर होगा भारत, नौसेना को मिलेंगे 26 राफेल मरीन फाइटर जेट…
जल्दी करें आवेदन सीटें सीमित
कोचिंग सीटें सीमित हैं, इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय (UGC NET SET Exam) के कोचिंग सेंटर से संपर्क किया जा सकता है। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 21 अप्रैल से पहले आवेदन करें, ताकि कोई दिक्कत न हो।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: रायपुर में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश