UGC NET Paper Leak: UGC NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची सीबीआई (CBI) टीम पर हमला होने की खबर आई है। घटना शनिवार शाम बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं सीबीआई टीम कल (शनिवार) बिहार के नवादा जिले के कसियाडीह गांव पहुंची थी, यहां पर ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया।
यह भी कहा जा रहा है कि शुरुआत में ग्रामीणों ने CBI टीम को नकली समझकर हमला किया था, लेकिन असल में जब टीम ने कार्रवाई के तहत पेपर लीक में इस्तेमाल हुए फोन को जब्त किया तो आरोपी के परिवार वालों और ग्रामीणों ने मिलकर हमला बोल दिया।
हमले की घटना में 200 लोगों पर FIR
हमले की सूचना मिलने (UGC NET Paper Leak) के बाद नवादा के रजौली थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर CBI के चार अफसरों को सुरक्षित गांव से निकाला।
इस घटना में एफआईआर की गई है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
फोन जब्त करते ही किया ग्रामीणों ने हमला
नवादा के रजौली एसडीपीओ ने बताया है कि घटना (UGC NET Paper Leak) शनिवार शाम को हुई थी।
सीबीआई की टीम एक घर पर छापेमारी करने पहुंची थी और उन्होंने UGC NET पेपर लीक मामले में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी जब्त कर लिया था।
जैसे ही सीबीआई ने यह फोन जब्त किया, घर के लोगों ने सीबीआई की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इसी दौरान गांव के अन्य लोग भी सीबीआई के अधिकारियों पर हमला करने लगे।
ये भी पढ़ें: जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल: दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे, जानें कब होगी सुनवाई
CBI कर रही NEET-UG की जांच
शिक्षा मंत्रालय ने NEET-UG परीक्षा में कथित गड़बड़ियों का मामला व्यापक जांच के लिए CBI को सौंपा है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 5 मई 2024 को OMR (पेन और पेपर) मोड में NEET-UG परीक्षा आयोजित की थी।
NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली का मामला सामने आने के बाद सरकार ने गंभीरता दिखाई।
परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा बैठक की। इसके बाद मामला जांच के लिए CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को सौंपने का फैसला किया गया।