UGC NET December 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
अब एप्लीकेशन फॉर्म 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. बता दें की एनटीए ने ये तारीख दूसरी बार आगे बढ़ाई है. यूजीसी नेट फॉर्म 2023 दिसंबर भरने की आखिरी तारीख आज, 28 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है.
कहाँ करें अप्लाई
जिन छात्रों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो ऊपर दी गयी है .
आवेदन करने की प्रक्रिया
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद यूजीसी नेट 2023 दिसंबर लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
-अब यूजीसी नेट का फॉर्म भरें और सबमिट करें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
कितना है आवेदन शुल्क
सामान्य और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और थर्ड जेंडर वर्ग के अभ्यर्थियों को 325 रुपये शुल्क देना होगा.
कब है परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से किया जाएगा. नेट परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी.
नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप’ के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए ली जाती है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.
यह भी पढ़ें
AUS vs NZ: आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी, कैसी होगी टीम और पिच की कन्डिशन
Aaj ka Rashifal: मजबूत व्यक्तिगत नेटवर्क से इस राशि के जातकों के काम सफल होंगे, जानें अपना राशिफल
Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, जंग का आज 22वां दिन
UGC NET December 2023, यूजीसी नेट, आवेदन, अंतिम तारीख बढ़ी, करें अप्लाई, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी