Advertisment

UGC NET December 2022 Rescheduled: जल्द ही परीक्षा की नई तारीखें घोषित करेगा एनटीए ! 77 कैंडिडेट फिर से देगें परीक्षा

11 मार्च को होने वाली परीक्षा के निरस्त होने के बाद अब परीक्षा की तारीखें फिर से घोषित की जाएगी।

author-image
Bansal News
UGC NET December 2022 Rescheduled: जल्द ही परीक्षा की नई तारीखें घोषित करेगा एनटीए ! 77 कैंडिडेट फिर से देगें परीक्षा

UGC NET December 2022 Rescheduled: यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए खबर सामने आ रही है जहां पर 11 मार्च को होने वाली परीक्षा के निरस्त होने के बाद अब परीक्षा की तारीखें फिर से घोषित की जाएगी। जहां पर माना जा रहा है कि, 77 उम्मीदवारों की परीक्षा नई तारीख पर आयोजित होगी। इसकी जानकारी एनटीए ने जानकारी में दी है।

Advertisment

तकनीकी खराबी के चलते नहीं हुई परीक्षा

आपको बताते चलें कि, यह मामला तकनीकी खराबी के चलते हुआ था जहां पर दिल्ली के रिठाला के एक सेंटर में उम्मीदवारों के हड़कंप मचने से परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी। जिसके फिर से आयोजित होने की खबर सामने आई है। ये एग्जाम यूजीसी नेट कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन का है। एनटीए ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि सुबह इस सेंटर में कोई समस्या नहीं आयी. इस केंद्र में 350 कैंडिडेट्स को परीक्षा देने आना था जिनमें से 249 एग्जाम में शामिल हुए. इन्होंने सफलतापूर्वक टेस्ट 12 बजे खत्म कर लिया।

156 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा 

आपको बताते चलें कि, यहां पर जब परीक्षा 77 उम्मीदवारों ने नहीं दी है तो वहीं पर तकनीकी खराबी सही होने पर बाकी के 156 ने परीक्षा तब पूरी कर ली है। जिसमें परीक्षा फिर से शुरू कर दी गई थी. इन छात्रों से इंडीविजुअली संपर्क किया जा रहा है।

nta ugc net 2022 UGC NET December 2022 UGC NET December Exam 2022 UGC NET December Rescheduled यूजीसी नेट दिसंबर 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें