Advertisment

यूजीसी नेट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

यूजीसी नेट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई national eligibility test dates 2021

author-image
News Bansal
यूजीसी नेट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

UGC NET December 2020 (May 2021): यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही जरुरी अपडेट आया है। जिसके मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021 चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है जो कि 2 मार्च 2021 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करके कर सकते हैं।

Advertisment

शिक्षा मंत्री ने जारी किया यूजीसी नेट दिसंबर 2020 कार्यक्रम

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसार, यूजीसी नेट के दिसंबर 2020 संस्करण का आयोजन मई 2021 में किया जाएगा। दिसंबर 2020 यूजीसी नेच का आयोजन 2 से 7 मई, 10 से 12 मई, 14 और 17 मई 2021 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा।

कोविड-19 के चलते यूजीसी नेट परीक्षा में हुई देरी

इस साल एनटीए ने परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर और 21 सितंबर तक किया था। जून परीक्षा की देरी के चलते यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा के आयोजन में भी देरी हुई है। इसका कारण कोविड-19 महामारी के चलते देरी हुई थी। हर साल परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार, आमतौर पर जून और दिसंबर, में किया जाता है।

ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित होगी यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा

Advertisment

शिक्षा मंत्री द्वारा साझा की गयी एनटीए की यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा नोटिस के अनुसार परीक्षा आयोजन पहले की तरह ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) विधि से ही किया जाएगा।

News education nta UGC NET School and Education Application process started national eligibility test dates 2021 ugc net december 2020 UGC NET December 2020 (May 2021) ugc net december 2021 ugc net december application 2020 UGC NET EXAM UGC NET EXAM 2020-22
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें