NTA UGC NET 2022 Admit Card: नेट दे रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।सूत्रों की मानें तो, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के फेज 2 के एडमिट कार्ड कल जारी होने वाले हैं.वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजीसी नेट के फेज – 2 के प्रवेश पत्र 5 अगस्त को जारी किए जा सकते हैं.ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.गौरतलब हो कि, फेज – 2 की परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त को किया जाना है. एनटीए की ओर से यूजीसी नेट फेज – 2 के एडमिट कार्ड इस ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
इसके जरिए कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
इस बार यूजीसी नेट की परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है.
पहले चरण की परीक्षा– 09,11 और 12 जुलाई को पहले चरण की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
दूसरे चरण की परीक्षा– 12,13 और 14 अगस्त को आयोजित की जाएंगी.
दो शिफ्ट में होगी UGC NET परीक्षा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
पहली शिफ्ट- की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
दूसरे शिफ्ट- की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इन स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे UGC NET 2022 Admit Card
स्टेप 1. छात्र सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए UGC NET Phase 2 Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
स्टेप 4. आप यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट के बटन पर किल्क करें.
स्टेप 5. आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 6. आप भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.