Advertisment

UGC Admission : यूजीसी ने इन शिक्षा पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की लिए जारी किए ये दिशानिर्देश

UGC Admission : यूजीसी ने इन शिक्षा पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की लिए जारी किए ये दिशानिर्देश UGC has issued these guidelines for the students taking admission in these education courses sm

author-image
Bansal News
UGC Admission : यूजीसी ने इन शिक्षा पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की लिए जारी किए ये दिशानिर्देश

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) और पाठ्यक्रम की मान्यता की स्थिति सुनिश्चित करने और निषिद्ध पाठ्यक्रमों को सूची में शामिल न करने की पहचान संबंधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। यूजीसी ने दिशानिर्देश में कहा, ''विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए, जिसमें मान्यता की स्थिति और पात्रता की स्थिति शामिल है।

Advertisment

छात्रों को इसकी भी पड़ताल करनी चाहिए कि कौन से एचईआई को दूरस्थ शिक्षण (ओडीएल) या ऑनलाइन कार्यक्रमों की पेशकश से रोका गया है और उन्हें 'नो एडमिशन कैटेगरी' के तहत रखा गया है।'' यूजीसी ने कहा, ''छात्रों को आयोग की वेबसाइट पर एचईआई के विवरण, उसके दस्तावेज, आवेदन, हलफनामे की अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए। यदि कोई छात्र एचईआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि पाता है, तो उसे यूजीसी को तत्काल सूचित करना होगा।''

आयोग ने 17 कार्यक्रमों की एक सूची भी अधिसूचित की है जो ओडीएल और ऑनलाइन मोड के तहत पेश किए जाने के लिए निषिद्ध हैं। इन कार्यक्रमों में इंजीनियरिंग, चिकित्सा, भौतिक चिकित्सा, फार्मेसी, होटल प्रबंधन, बागवानी, नर्सिंग, कानून, कृषि, खानपान प्रौद्योगिकी, विमान रखरखाव, दृश्य कला और खेल शामिल हैं।

delhi university admission 2022 Admission admissions bhu admission bhu phd admission bhu phd admission 2022 ignou admission 2022 latest phd admission 2022 nsou pg admission 2022 notice phd admission phd admission 2022 phd admission notification phd admission notification 2021 phd admission notification 2022 private university admission rbu dde admission 2022 research admission university admission 2022 university admissions wb pg admission 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें