Advertisment

UGC Approves Short Term Courses:12 वी के बाद अब किसी भी क्षेत्र में कर सकेगें शॉर्ट टर्म कोर्स, UGC ने जारी की गाइड लाइन

हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स में छात्र अब शॉर्ट टर्म कोर्सेज कर सकतें हैं। यूजीसी द्वारा शॉर्ट टर्म स्किल कोर्सेज शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

author-image
Bansal news
UGC Approves Short Term Courses:12 वी के बाद अब किसी भी क्षेत्र में कर सकेगें शॉर्ट टर्म कोर्स, UGC ने जारी की गाइड लाइन

UGC Approves Short Term Courses: अब हायर एजुकेशन इंस्टीटूशन्स में छात्र अब शॉर्ट टर्म स्किल कोर्सेज कर सकतें हैं। यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) द्वारा हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन को शॉर्ट टर्म स्किल कोर्सेज शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

Advertisment

यूजीसी ने इसके संबंध में गाइडलाइन भी जारी कर दी है। इन कोर्सेज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, साइबर सिक्योरिटी, वर्चुअल रियलिटी, डेटा साइंस, * क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग आदि शामिल किया गया हैं।

ये छात्र कर सकेंगे शॉर्ट टर्म कोर्सेज

इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज को 10+2/सीनियर सेकेंडरी परीक्षा या इसके संबंधी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र कर सकतें है। यह छात्र उच्च शिक्षा संस्थानों के किसी भी ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे।

यूजीसी द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुसार हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन द्वारा 3 से 6 महीने के क्रेडिट-लिंक्ड शाॅर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स पेश किया जाएगा।

Advertisment

यह कोर्सेज हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन द्वारा डिजाइन किया जाएगा।

यह शॉर्ट टर्म कोर्स हैं शामिल

https://twitter.com/mamidala90/status/1732969766078271857

यूजीसी द्वारा दिशा- निर्देश के अनुसार उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा निम्निखित कोर्सेज को शामिल किया गया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स, डिजिटल फोरेंसिक, डीटीएच इंस्टालेशन, डिजिटल मार्केटिंग, 3डी प्रिंटिंग सहित अन्य कोर्स शामिल है ।

अधिक जानकारी के लिए आप यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://www.ugc.gov.in/ देख सकतें हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Men’s Wedding Outfit: शादी में स्टाइलिश दिखने के लिए चुनें ये क्लासिक मेंस ऑउटफिट्स

Health Tips: भूल कर भी दोबारा गर्म करके न खाएं य़े चीजें, शरीर के लिए होती हैं घातक

Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार

Ijtima Bhopal Routes Divert: भोपाल में मजहबी इज्तिमा आज से, परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये रूट

Advertisment

Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार लेगी 2 हजार करोड़ का कर्ज, वित्त विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Guidelines UGC HEIs Short term courses skill development UGC Approves Short Term Courses
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें