Advertisment

यूगांडा के राष्ट्रपति ने छठी बार जीता चुनाव, विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाया

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

कंपाला, 17 जनवरी (एपी) युगांडा के निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने चुनाव में छठी बार जीत हासिल की। उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा तथा इसके साथ ही चार दशक से चल रहे उनके शासन का विस्तार होगा। हालांकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बॉबी वाइन ने चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए इन्हें खारिज कर दिया।

Advertisment

अधिकारी भी हालांकि स्पष्ट रूप से यह नहीं बता पाए कि इंटरनेट ठप होने के बीच चुनाव परिणाम किस प्रकार एकत्रित किए गए।

निवार्चन आयोग ने कहा कि मुसेवेनी को 58 फीसदी मत मिले तथा वाइन को 34 फीसदी मत मिले। 76 वर्षीय मुसेवेनी ने सबसे पहले 1986 में पदभार संभाला था।

दूसरी ओर वाइन ने जीत का दावा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सैनिकों ने उनके घर को हर ओर से घेर लिया है तथा उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।

इस पूर्वी अफ्रीकी देश में चुनाव पूर्व भयंकर हिंसा हुई थी। वाइन तथा अन्य उम्मीदवारों को मारा पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। इसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

मुसेवेनी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरे खयाल से यह 1962 के बाद सबसे अधिक ईमानदारी से लड़ा गया चुनाव है।’’

Advertisment

एपी मानसी प्रशांत

प्रशांत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें