/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/train-fire-2.jpg)
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह खड़ी उद्यान एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित डिब्बों में आग लग गई, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बोगी के अंदर कोई भी यात्री मौजूद नहीं था।
उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह पौने छह बजे मुंबई से आई थी और बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर खड़ी थी। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने एक बयान में कहा, 'सुबह सात बजकर दस मिनट पर बी1 और बी2 बोगी में धुआं देखा गया, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां
दमकल कर्मियों का दल सात बजकर 35 मिनट पर मौके पर पहुंचा और उन्होंने आग पर काबू पा लिया।' उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अन्य सूत्रों ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए डिब्बे की खिड़की तोड़ दी थी।
https://twitter.com/ANI/status/1692743665511465074?s=20
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें