/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/12-YEAR-BOY.jpg)
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा देहात क्षेत्र में शराब के नशे में पिता की पिटाई से अपनी मां को बचाने के लिए 12 वर्षीय एक लड़का तीन किलोमीटर नंगे पैर चलकर पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
लोहे के पाइप और बेल्ट सेपीटता
पुलिस ने बताया कि लड़के ने अपने पिता हरिओम (40) को अपनी मां को लोहे के पाइप और बेल्ट से पीटते देखा, जिसके बाद वह बसोनी पुलिस थाना गया। घटना मंगलवार को बाह प्रखंड के जेबरा गांव में हुई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘लड़का मंगलवार सुबह पुलिस थाने आया, जब मैं अपने कार्यालय के बाहर बैठा था।
पिता की शिकयात पुलिस से की
वह मेरी ओर आया और शिकायत की कि उसके पिता हरिओम उसकी मां को बेल्ट और लोहे की पाइप से पीट रहे हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘12 साल के लड़के ने यह भी शिकायत की कि उसके पिता को शराब की लत है और वह अक्सर उसकी मां को पीटते हैं।’’
निजी फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता पिता
हरिओम आगरा ग्रामीण के बाह में एक निजी फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता है। कुमार ने बताया कि उन्होंने लड़के के घर पर पुलिस की एक टीम भेजी, जिसने पहले तो हरिओम को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया क्योंकि उसकी पत्नी आरोप नहीं लगाना चाहती थी और हरिओम ने कभी भी उस पर हाथ नहीं उठाने का वादा किया।
कुमार ने कहा, 'मैं उस लड़के के साहस को देखकर आश्चर्यचकित था। उसकी उम्र के बच्चों को पुलिस थाने आते और ऐसी घटनाओं के बारे में शिकायत करते हुए कम ही देखा जाता है। वह अकेले आया और हमें पूरी घटना के बारे में बताया।’’
ये भी पढ़ें :
MP Weather: 4 वेदर सिस्टम एक्टिव, आज भोपाल और जबलपुर में जोरदार बारिश के आसार
Ujjain Mahakal Laddu: उज्जैन के महाकाल लोक के प्रसाद ‘लड्डू’ को मिली ‘फाइव स्टार रेटिंग’
Bakrid 2023: बकरीद से पहले संजय और शाहरुख खान में हुआ बकरा विवाद, जानें क्या है मामला
Bakrid 2023: बकरीद से पहले संजय और शाहरुख खान में हुआ बकरा विवाद, जानें क्या है मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें